ढोला मारू नारी प्रधान गायन, जीवन को गढ़ने के लिए शिक्षा जरूरी है- रजनी रजक

0
387

गरियाबंद – हर व्यक्ति में कुछ न कुछ कला होती है, जरूरत होती है, उसे पहचाने-समझने की और वक्त के दायरे में रहकर निखारने की। संगीत जीवन की साज है, जो हमें उदासी के अंधेरों से निकालकर खुशियों के चैखट तक पहुंचाती है। कुछ गुनगुनाने से हृदय की हर तार झँकृत हो जाती है और हमें सुनहरे भविष्य की ओर ले जाती है। उक्त बातें मीडिया सेंटर में भेंटवार्ता के लिए पहुँची छतीसगढ़ की प्रसिद्ध गायिका रजनी रजक अपने अनुभव सांझा करते हुए कही।

गायिका और उद्घोषिका के रूप में कई संस्थाओं द्वारा सम्मनित हुई हैं। गुरु पिता जे.पी. रजक है। जिन्होंने मुझे बचपन से संगीत की शिक्षा दी है और इस मुकाम में पहुँचने में मदद की है। आदर्श छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध साहित्यकार स्व. दानेश्वर शर्मा है।इस क्षेत्र में आने की वजह साझा करते हुए बताया कि सफलता यूँ ही नही मिलती संघर्ष की भट्टी में जलना पड़ता है। बचपन में स्कूल में एक गीत दो एकम दो, को लयबद्ध पढ़ाया जाता था। मैंनें सोचा कला तो सबमे होती है, लेकिन कुछ अलग करने की चाहत मन में उठी और इस तरह प्रेम गाथा का वर्णन करने लगी। ये चैती सुन ऐति, जाबो उतै के बाजार गायन से लोकगायिका के रूप में पहचान मिली। माता कौशल्या के धरती हवय राम के वो महतारी राजा दशरथ के पटरानी भानुमंत के बेटी हावे, इन पंक्तियों को सुंदर अंदाज गाकर बताया।