नगर पालिका परिषद गरियाबंद सामान्य सभा बैठक में 2 वर्ष की सार्वजनिक कार्यों में हुए नगर विकास को लेकर जब चर्चा शुरू किया गया जनप्रतिनिधियों द्वारा पूछे जा रहे सवालों का जवाब उनके पास नहीं थे। जनप्रतिनिधियों द्वारा कहा गया कि जमीन पर विगत 2 वर्षों में किसी प्रकार जनहित में कोई कार्य नहीं दिख रहा
है चाहे वह करोना काल या बाद का वक्त हो नियम और कानून के पालन किए बगैर ही दबाव पूर्ण तरीके से झूठे कार्यों को लीपापोती कराया जा रहा है एवं नगरपालिका अधिकारी मुख दर्शक के भांति अनुचित कार्यों को गति प्रदान कर रहे हैं आज के बैठक में सभी पार्षदों एल्डरमैनओं के द्वारा नगर के विकास के संबंध में भाग लिया गया और पार्षदों निधि राशि से कराए जाने वाले कार्यों को रोके जाने का आरोप नगर अध्यक्ष पर लगाया गया पार्षदों के द्वारा वार्ड मे छोटे-छोटे समस्याओं को लेकर कार्य कराने अनुशंसा पत्र दिया गया है पार्षदों के कार्यों को रोका जा रहा है जिसके चलते जनप्रतिनिधि नाराज है इसी के चलते वार्डों में अवस्था फैल रही है नगर पालिका गरियाबंद में सौतेला व्यवहार पार्षदों के साथ किया जा रहा है जहां एक तरफ अपने लोकप्रिय पार्षदों का कार्य उचित अनुचित जैसा भी हो तत्काल प्रभाव से कराया जा रहा है वहीं दूसरी ओर नगर के सार्वजनिक मुद्दों को लेकर जनप्रतिनिधियों के द्वारा जो कार्य को कराने के लिए मांग किया जाता है उस पर किसी प्रकार के विचार नहीं किया जा रहा है जिसके चलते सारे कांग्रेसी पार्षद नाराज है परिषद की बैठक मे पूछे गये सवालों पर चर्चा किया गया लेकिन अध्यक्ष के द्वारा किसी प्रकार संतुष्ट जवाब नहीं मिलने पर सभी पार्षदों एवं एल्डरमैनओ के द्वारा नगर विकास के कार्य में हो रही लापरवाही एवं नगर अध्यक्ष के झूठे बयान बाजी और फोटोग्राफी को बंद कराने पुरजोर तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया बैठक में भविष्य में नगर के विकास में हो रही लापरवाही को ठीक कर नगर विकास में किसी भी प्रकार की कोई काम में कमी नही हो इन्हीं सब बातों को कांग्रेसी पार्षदों एल्डरमैन ने बताया । बैठक से सभी एल्डरमैन विधयक् प्रतिनिधि हाफिज खान एवम् उपस्थित पार्षद विमला साहू प्रतिभा पटेल नीतू देवदास ज्योति साहनी पदमा यादव रितिक सिन्हा संदीप सरकार देवा मरकाम हरीश ठक्कर रमेश मेश्राम बाबा सोनी ओम राठौर मुकेश रामटेके एल्डरमैन शामिल थे