नए साल के पहले दिन चेंबर अध्यक्ष रोहरा ने मरीजों को फल वितरण किया एबं शुभकामनाएं दीए ।

0
482

गरियाबंद – नए साल के पहले दिन चेंबर के पदाधिकारियों ने सराहनीय पहल करते हुए जिला अस्पताल में मरीजों को निशुल्क फल वितरण किए और उनके शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना की। इस अवसर पर चेंबर अध्यक्ष प्रकाश रोहरा ने फल वितरण कर मरीजों का कुशलक्षेम भी पूछा। मरीजों को नए साल कि बधाई देते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना की।

उन्होंने कहा कि नए साल आप सब के जीवन में खुशहाली लेकर आए। ईश्वर से प्रार्थना हैं कि आप सभी शीघ्र स्वस्थ होकर अपने घर जाए, नए साल में आप स्वस्थ और रोग मुक्त रहे। इस अवसर पर चेंबर मंत्री विनय दासवानी ने भी मरीजों के स्वास्थ लाभ की कामना की। इधर चेंबर अध्यक्ष रोहरा के इस पहल को लेकर मरीजो और अस्पताल स्टाफ ने उनका आभार जताया।


उल्लखनीय है कि चेंबर के अध्यक्ष सहित सभी व्यापारी जिला अस्पताल के मरीजों, नगर के वृद्धजनों और जरूरतमंद लोगों को मदद ले सेवा भाव से तत्पर रहते हैं। इसके पहले भी चेंबर द्वारा जिला अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों को कंबल का वितरण किया गया था। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक एवम सर्जन डॉ हरीश चौहान, व्यापारी निखिल साहू, प्रतीक सिंह सहितअस्पताल स्टाफ भी उपस्थित थे।