जिले के चारो निकाय जेनेरिक दवाईमुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना अंतर्गत दुकान संचालन के आरएफपी ने जारी किया टेंडर

0
219

गरियाबंद – जिले के चारो निकाय गरियाबदं, राजिम, फिंगेश्वर और छुरा में जल्द ही मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना के अंतर्गत लोगों को सस्ती दर पर जेनेरिक दवाएं -उपलब्ध होंगी। इसे लेकर जिला पब्लिक सर्विस सोसायटी ने आरएफपी ने टेंडर जारी कर दिया है। इसके लिए नगरीय निकाय द्वारा ड्रग लाइसेंसधारी व्यक्ति को 2 रुपए प्रति वर्गफुट की दर पर दुकान उपलब्ध कराएगा।नगर पालिका अधिकारी संध्वा वर्मा ने बताया कि जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना के तहत आम नागरिको को 251 प्रकार की विभिन्न जेनेरिक दवाई सस्ती दरो पर मिलेगी। इसके अलावा वन विभाग और संजीवनी की दवाई भी इन दुकानो में एमआरपी या उचित मुल्य पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा 27 प्रकार की अन्य सर्जिकल आइटम जैसे प्लास्टर, बेंडेज, केथेटर, सर्जिकल ग्लब्स भी यहां से विक्रय किये जायेंगे। मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना के तहत खुलने वाली ये दुकाने नगर पालिका गरियाबंद अंतर्गत वार्ड क्रमांक एक में जिला अस्पताल के करीब यह दुकान संचालित होगी। इसके अलावा नगर पंचायत छुरा में स्वर्ण जयंती चौक में व्यवसायिक काम्पलेक्स के दुकान क्रमांक तीन और चार में, नगर पंचायत फिंगेश्वर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फिंगेश्वर तथा नगर पंचायत राजिम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजिम में संचालित होगी।