मणिकर्णिका द क्वीन आॅफ ने अबतक कुल 84.55 करोड़ कमाया

0
84

मुबंई- मणिकर्णिका द क्वीन आॅफ झांसी को रिलीज हुए दो हफ्ते बीत गए हैं। पहले हफ्ते के मुकाबले दूसरे हफ्ते में कमाई एक तिहाई रह गई है। पहले सात दिनों में इसने 61.15 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे सप्ताह में इसे 23.40 करोड़ रुपए मिले हैं। इस तरह कुल कमाई 84.55 करोड़ हो गई है। बता दें कि 50 करोड़ रुपए कमाने में इस फिल्म ने 5 दिन का वक्त लिया। 75 करोड़ के आंकड़े को पार करने में इसे 10 दिन लग गए। अगर यह आने वाले हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा नहीं पार करती है तो फिर शायद ही कर पाए। कंगना रनौत की फिल्म ने पहले हफ्ते में ठीक-ठाक कमाई की और अच्छा यह रहा कि पहले हफ्ते में इसकी कमाई एक भी दिन चार करोड़ रुपए से नीचे नहीं गई। लेकिन दूसरे हफ्ते में रकम सीधे तीन करोड़ से नीचे आ गई थी। भारत में इसे पहले हफ्ते में करीब 3000 स्क्रीन्स मिली थी, अब तीसरे हफ्ते में यह संख्या काफी कम है। विदेश में स्क्रीन्स की संख्या पहले हफ्ते में 700 थी। मणिकर्णिका फिल्म रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर है, जिसमें बचपन की मनु के झांसी की रानी बनने और अंग्रेजों से मुकाबला करने की पूरी कहानी दिखाई जा रही है। कंगना मणिकर्णिका बनी हैं जिन्होंने एक्टिंग के साथ इस फिल्म के कई सारे डिपार्टमेंट भी संभाले। यह हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु के डब वर्जन के साथ रिलीज हुई स ये फिल्म दुनिया के 50 देशों में एक साथ रिलीज हुई थी। इसे करीब 110 करोड़ के बजट में बनाया गया। करीब दो घंटे 28 मिनट की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के पास किया है। सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी इस फिल्म के गीतकार और डायलॉग राइटर भी हैं। फिल्म में अतुल कुलकर्णी ने तात्या टोपे, जिशु सेन गुप्ता ने गंगाधर राव, डैनी ने गुलाम गौस खान, सुरेश ओबेरॉय ने पेशवा बाजीराव, वैभव तत्ववादी ने पूरण सिंह और ताहेर शब्बीर ने संग्राम सिंह के रोल किया है। इस फिल्म में कंगना के बाद सबसे महत्वपूर्ण किरदार झलकारी बाई का है, जिसे अंकिता लोखंडे ने निभाया है। मिष्टी चक्रवर्ती, काशीबाई बनी हैंस प्रिया गमरे भी हैं और स्वाति सेमवाल भीस सदशिव राव भाऊ का रोल मोहम्मद जीशान अयूब ने निभाया है। बाहुबली के लेखक के वी विजयेंद्र प्रसाद ने इसे लिखा है। राधाकृष्ण जगरलमुडी यानि कृष ने भी इस फिल्म का निर्देशन बीच में छोड़कर चले जाने के कारण कंगना ने कमान संभाली किया है।