गरियाबंद- जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में गरीब परिवार के लोग काम करते हैं अपने परिवार की जीवन यापन के लिए हर माह वेतन मिलना चाहिए मगर यहा पर चार पांच माह हो जाता है । मगर अधिकारी इन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के ऊपर कभी भी ध्यान नहीं देती है । वेतन नहीं मिलने के कारण अपने परिवार को पालना बहुत ही मुश्किल हो जाता है यह एक बार नही हुआ है इनको आज तक कभी भी समय पर वेतन नहीं मिलता है ।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जिला गरियाबंद के अंतर्गत उपखण्ड गरियाबंद , राजिम , देवभोग के तहत 50 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी कार्यरत है । कार्यालय गरियाबंद , देवभोग एव राजिम के वेतन विगत चार माह से एवं जिला जल प्रयोगशाला के विगत सात माह से वेतन भुगतान लंबित है । जिससे सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों में असंतुष्ट एवं निराशा की भावना उत्पन्न हो रही है । हम सभी अपनी समस्याओं एव पारिवारिक परिस्थिति से पहले भी अवगत करा चूकें है । लेकिन अभी तक उचित कार्यवही नहीं किया गया है , किसी कर्मचारी का कार्य करने के बाद वेतन रोका जाना संवैधानिक रूप से उचित नहीं है संघ इसका विरोध करता है दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी जिला संघ के माध्यम से उचित कार्यवाही हेतु प्रदेश अध्यक्ष दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ पंजीयन क्र . 620 को पत्र प्रेषित करने हेतु बाध्य होगा ।