जल संसाधन विभाग में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार गुणवत्ता हीनता से किया गया एनीकट निर्माण में जांच की मांग।

0
394

गरियाबंद, फिंगेश्वर क्षेत्र में नगर में जल समस्या दुर करने हेतु बीजेपी सरकार द्वारा सरगी नाले में छ:करोड की लागत एनीकेट निर्माण स्वीकृत किया गया था जल संसाधन विभाग गरियाबंद एवं फिंगेश्वर द्वारा टेंडर कराकर भूमि पुजन के बीना तथा

जनता,जनप्रतिनीधी एवं मिडीया को अंधकार में रखकर सरगी नाले के बजाय बोरसी नाले एनीकेट का निर्माण धड़ल्ले से कराया जा रहा है जनसंघ सेवक मंच के कार्यकर्ताओं को जानकारी मिलते ही मामले की गंभीरता से लेकर अनियमितता पाते हुऐ जनहित में इस मामले में विभाग द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार , गुणवत्ता हीनता से किया गया कार्य शासन की योजनाओं का जन जन तक फैलाने का निर्णय लेकर मिडीया को इसकी जानकारी दी गई। उसके पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री, जल संसाधन विभाग के मंत्री, जिला प्रभारी एवं गृहमंत्री व जिला कलेक्टर को इस समस्त मामले की जनहित में जांच करने की मांग की गई हैंमांग पुरा ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई , प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व समाजसेवी डां चंद्रशेखर हरित,जिला अध्यक्ष तेजराम साहु, संगठन मंत्री प्रशासनिक नरेन्द्र कुमार साहु, संगठन महामंत्री वेदराम नंदे, ब्लाक महामंत्री घनश्याम धृतलहरे, महिला साखा से जिला अध्यक्ष सुश्री बहन हेमिन साहु, महिला साखा से जिला महामंत्री खिरमनी हरपाल, जिला कोषाध्यक्ष प्रेमलाल हरपाल व नेमीचंद साहु आदी उपस्थित रहे ।