कला संस्कृति और साहित्य से आने वाली पीढ़ी को जोड़ें देश मे एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो राज्यपाल

0
93

राजिम। राजिम माघी पुन्नी मेला में संत समागम के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यअतिथि के आसंदी से पहुंचे राज्यपाल सुश्री अनसुईया उईके सबसे पहले भगवान श्री राजीव लोचन मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

यहां से महामहिम राज्यपाल महानदी की महाआरती में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू, राजिम विधायक अमितेष शुक्ला सहित गरियाबंद कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर, एसपी भोजराम पटेल, सीईओ चंद्रकांत वर्मा, जिला प्रशासन के अधिकारी के अलावा अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस बीच स्वरबद्ध आरती ने श्रद्धालुओं को प्रभावित किया। त्रिवेणी मैया महानदी मैया की जयकारा से संगम गूंज उठा। विप्र परिषद् से पंडित ब्रम्हदत्त शास्त्री, राजू शर्मा, कन्हैया महाराज के साथ डाॅ. संतोष शर्मा ने मुखर होकर आरती प्रस्तुत किया। इस दौरान पंड़ितों द्वारा राज्यपाल महोदया का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।