गरियाबंद। भाजयुमो प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर गरियाबंद जिला मुख्यालय में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का पुतला फूंकते हुए राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का कहना था कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में प्रारंभ से ही भारी अनियमितताएं सामने आ रही है। परीक्षा के दौरान अनुपस्थित अभ्यर्थी का साक्षात्कार के लिए चयन किया गया है, जो कि गंभीर विषय है। कहा है कि छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य से जुड़े होने के साथ ही छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। जिसके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने नगर के तिरंगा चौक में सीजीपीएससी में भ्रष्टाचार करने वालों का पुतला फूंका है।
बताया गया कि सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में अनुपस्थित अभ्यर्थी का नाम आना, परीक्षा केंद्र की वीडियोग्राफी नहीं कराए जाना पीएससी की कार्यप्रणाली व विश्वसनीयता को धूमिल करता है। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में जो अनियमितताएं सामने आई है, इसकी जांच को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक आशीष शर्मा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश दासवानी, सुरेंद्र सोनटेके, अनुप भोसले, विनोद यादव, टिंकू ठाकूर, वंशगोपाल सिन्हा, आनंद ठाकुर, डॉ. योगीराज कश्यप, युगल समदरिया, तानसिंग मांझी, सागर मयाणी, भीम साहू, सेवक निषाद, नुतन देवांगन, नेहरु साहू, विशाल साहू, दीपक तिवारी, मनीष यादव, नोखे यादव, ज्ञानेश्वर कामले, हेमसिंह बंजारे सहित भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।