गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लाक अतंर्गत सिचांई विभाग से स्वीकृत हुए गुणवत्ता हीन से करोडों रुपये के लागत से बने चेकडेम महज दो वर्ष पुर्ण नहीं हुये और धराशायी हुआ चेकडेम
सरकार द्वारा आम जनताऔ के लिए लाभ पहुचाने व विभिन्न प्रकार के विकास कार्य व योजनाओं स्वीकृत होता है लेकिन अमलीपदर क्षेत्र के सुखा नदी गुढ़ियारी के समीप मैं करोड़ों रुपए की लागत से चेक डैम बना हुआ है आम जनताओ के सुविधा के लिए बनाया गया है परंतु महज 2 वर्ष पुर्ण नहीं होते हुए करोड़ों रुपए का चेक डैम धराशाई व दबा हुआ है ठेकेदार द्वारा चेक डैम को गुणवत्ता हीन से बनाया गया है फिर भी शासन द्वारा कोई देख रेख नही जब कि इस चेक डैम का सिंचाई के लिए अभी तक उपयोग साबित नहीं हुआ है किसानों के खेतों में सिंचाई उपयोग होते हुए चेक डैम पूरी तरह से धराशाई हो सकता है सिंचाई सुविधा के लिए बन रहा केनाल अभी तक पुर्ण भी नहीं हुआ की चेक डैम धराशाई होने को है सिंचाई विभाग द्वारा बने कर्मचारी कार्यों से बेखौफ हैं
आपको बता दें कि नदी के पानी से चेक डैम का बहाव व कटाव हो रहा है और आने वाले साल तक आधा से ज्यादा चेक डैम के निचला हिस्सा को बाहाकर ले सकता है समय रहते अगर उसका सुधार नहीं किया गया तो पूरी तरह से धराशाही हो सकता है करोड़ों रुपए से बना चेक डैम पूरी तरह उपयोग हिना साबित हो सकता है और किसान सिंचाई सुविधा से वंचित रह सकते हैं