कृषि कानूनों के विरोध मे कांग्रेस ने घेरा राजभवन, राज्यपाल को सौपा ज्ञापन

0
118

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों ने राजभवन का घेराव कर दिया l घेराव के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे जमकर झूमा झटकी भी हुई l किसान अधिकार दिवस कार्यक्रम के आज कृषि बिल के विरोध मे कांग्रेस पार्टी के सांसद,विधायकगण,जिला,ब्लाक अध्यक्ष,सभी प्रकोष्ठ पदाधिकारी व निर्वाचित प्रतिनिधियों ने राजीव भवन से रैली निकाल राजभवन का घेराव कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौपा l
इसी कड़ी मे प्रथम पंचायत मंत्री एवं राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने आज राजीव भवन मे सभा को संबोधित करते हुए कहा की केंद्र सरकार को चाहिए की वो अपना तानाशाही रवैया छोड़कर कृषि,किसान और आम उपभोक्ता विरोधी तीनो काला कानून वापस लें।


देश के सभी किसान लगातार इस काले कानून का विरोध कर रहे है और यह विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार इसे वापस नही ले लेती।
केन्द्र सरकार द्वारा कृषि को कारपोरेट घरानों के हवाले करने के लिए ही यह तीनो काला कानून लाया गया है। प्रधानमंत्री कोरोना का बहाना त्याग बिना कोई देरी किए संसद सत्र बुलाए और तीनो काला कानून वापस लेकर “न्युनतम समर्थन मूल्य गारंटी”का कानून बनाए।
शुक्ल ने साथ ही यह भी कहा कि मै इस विशाल किसान आंदोलन में शहादत देने वाले किसान साथियो को श्रधा पूर्वक नमन करता हूँ और आंदोलित किसानो को लेकर l आदोंलन के दौरान जो भी किसान शहीद हुए है उनको मै भाबभीनी श्रधांजलि अर्पित करता हूँ l
सभा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, अरुण वोरा, गिरीश देवांगन, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, राजेंद्र तिवारी, गिरीश दुबे, सहित कांग्रेस के कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे l