01 लाख रूपये नगद एवं सोने की आभूषण की चोरी , आरोपी गिरिफ्तर

0
305

गरियाबंद– थाना पाण्डुका क्षेत्र में दिपावली त्यौहार मनाने ग्राम पोंड़ से अपने गृह ग्राम सिवनी कला , कुरूद सहपरिवार गया थे । वही मौके का फायदा उठा कर सुने मकान में दरवाजा में लगे ताला को तोड़ कर बेड रूम के आलमारी में रखे 01 लाख रूपये एवं सोने के बाली को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने से ग्राम पोड़ प्रार्थी रोशल लाल निर्मलकर ने थाना पाण्डुका में प्रकरण दर्ज कराई जिसकी जानकारी उच्च अधिकारी को दिया गया। मामला को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय बी आर पटेल के दिशा निर्देश , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण मे तत्काल पुलिस टीम गठित कर प्रकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देशा दिया गया । विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी की पता तालाशी शुरू किया गया एवं मुखबिरो से सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस ने बिना वक्त गंवाए अपनी काम बड़ी फुर्ती से कि । पुलिस टीम द्वारा आरोपी को हिरासत में ले कर पुछताछ करने पर अपनी जुर्म कबूला जो निकला घर में कारपेंटर का काम करने वाला ही निकला चोर आरोपी चुकीं प्रार्थी के घर में कारपेंटर का काम किया था आरोपी नीलकमल साहू पिता देवकुमार साहू उम्र 22 वर्ष साकिन सिन्हा पारा , थाना पाण्डुका , घटना रात में ताला तोड़ कर अंज़ाम दिया गया है। चोरी की गई आधे रकम को त्यौहार मे खर्च कर दिया आेर बाकि चोरी की गई आभूषण एवं बाकी रकम को घर में छुपा कर रखा गया था ,
घर में छुपा कर रखे नगद 50 हजार रूपये , एक जोड़ी सोने की बाली एवं घटना में उपयोग किया गया औजार बरामद कर जप्त किया गया । आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में थाना पाण्डुक एवं स्पेशल टीम का सरहानीय योगदान रहा । गिरफ्तार आरोपी नीलकमल साहू पिता देवकुमार साहू उम्र 22 वर्ष साकिन सिन्हा पारा पाण्डुका , थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद