जनपद पंचायत की बैठक में अधिकारी अनुपस्थित । पुजारी ने नराजगी जताई। बैठक की प्रथम चर्चा खेलगढिया योजना में भ्रष्ट्राचार ,भडके जनपद सदस्यों ने जिला मिशन समन्वयक को हटाया जाए एवं कार्यवाही की मांग ।

0
378

गरियाबंद – जनपद पंचायत मैनपुर सामान्य सभा की पहली बैठक भारी हंगामेदार देर शाम तक चली बैठक कोरोना के चलते बैठक नही हो पा रही थी आज प्रथम बैठक हुआ जिसमें कई विषयों पर चर्चा हुई । अपने अपने के क्षेत्र में किस तरह से विकास किया जाए सभी ने अपनी अपनी योजनाओं को सभी के सामने चर्चा की । जनप्रतिनिधियों ने बहुत क्षेत्र की समस्यों सामने लाये । जिसमे से सबसे अहम पहले मुद्दा था
मैनपुर विकासखण्ड में खेलगढिया योजना के नाम पर किए गए भ्रष्ट्राचार पर भडके जनपद सदस्यों ने जिला मिशन समन्वयक पर कार्यवाही की मांग को लेकर भारी हंगामा । अभी तक इतनी बड़ी संख्या में भ्रष्टाचार हुआ है मगर कोई कार्यवाही नहीं है। जिला समन्वयक के ऊपर कार्यवाह होनी चाहिए।

जनपद पंचायत की बैठक में कई विभाग के अधिकारी अनुपस्थित थे जिसके कारण विधायक पुजारी ने नराजगी जताई
रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
मैनपुर – तहसील मुख्यालय जनपद पंचायत मैनपुर सभागार में आज सोमवार को जपनद पंचायत समान्य सभा की पहली बैठक जनपद अध्यक्ष श्रीमती नूरमती मांझी की अध्यक्षता एंव बिन्द्रानवागढ विधायक डमरूधर पुजारी के विशेष उपस्थिति मेें दोपहर 02 बजे प्रारंभ किया गया देर शाम समाचार लिखे जाने 07 बजे तक बैठक जारी है, और पहली ही बैठक काफी हंगामेदार रहा बैठक के प्रारंभ होते ही जनपद सदस्य व भाजपा नेता निर्भय ठाकुर ने मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के काफी महत्वपूर्ण योजना खेलगढिया में भारी भ्रष्ट्राचार किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा खेल सामग्री खरीदी करने के बजाए इस योजना में भ्रष्ट्राचार करते हुए जिला मिशन समन्वयक गरियाबंद श्याम चन्द्राकर के मौखिक निर्देश पर विकासखण्ड के सैकडो स्कूलो में टेलीविजन खरीदी किया गया है । योजनाओ के नियमों को तोड़ कर अपनी योजना तैयार किया गया है। जो पुरी तरह गलत है
। और इस मामले की प्रारंभिंक जांच ब्लाॅक स्तर पर किया गया । जिसमें जिला मिशन समन्वयक के निर्देश पर खेल सामग्री के बजाए टी.वी खरीदी किए जाने की खुलासा होने के बावजूद अब तक जिला मिशन समन्वयक श्याम चन्द्राकर पर कार्यवाही नही किया गया है। ब्लॉक स्तर पर भी जांच किया जा चुका है इसके बावजूद इसके अब तक उक्त अधिकारी पर कार्यवाही नही किया गया है। भ्रष्ट्राचार को बढावा देना है जनपद सदस्य निर्भय ठाकुर ने तत्काल जिला मिशन समन्वयक श्याम चन्द्राकर को हटाने की मांग और उन पर कडी कार्यवाही की मांग को लेकर जमकर हल्ला बोला जनपद सदस्य निर्भय ठाकुर के समर्थन में मैनपुर के जनपद सदस्य व ब्लाॅक कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज मिश्रा व सभी जनपद सदस्य सर्व सम्मति से सरकार के योजनाओं पर भ्रष्ट्राचार करने वाले ऐसे अधिकारी पर तत्काल कार्यवाही की मांग को लेकर बकायदा प्रस्ताव में लेने की मांग की, आज कांग्रेस और भाजपा दोनो पार्टी के जनपद सदस्य खेलगढिया योजना में भ्रष्ट्राचार मामले में दोषी अधिकारी पर कार्यवाही की मांग को लेकर एक साथ खडे नजर आए और एक साथ आवाज बुलंद किए।

बैठक में सर्व शिक्षा अभियान राजीव गांधी शिक्षा मिशन द्वारा 2005-06 से लेकर अब तक लगभग 70 से ज्यादा स्कूल व अतिरिक्त कमरा निर्माण कार्य अधुरा पडा हुआ है इन अधुरे कई स्कूलों के राशि आहरण किए जा चुके है तत्काल वसुली की कार्यवाही करने की मांग की गई साथ ही कार्यवाही हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर से मांग करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया। विधायक डमरूधर पुजारी ने बैठक में बताया पिछले दिनों मैनपुर से 08 किलोमीटर दुर ग्राम कोनारी का उन्होने दौरा किया इस दौरान एकदम जर्जर स्कूल भवन को उन्होने खुद देखा है जंहा लकडी के खंभे के सहारे पुरे छत को उठाकर रखा गया है और ऐसे स्कूल भवन में बच्चे पिछले वर्ष पढाई करने मजबूर हुए है ऐसे जर्जर स्कूलो को भी तत्काल मरम्मत करवाने कहा गया है, महिला एंव बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा जानकारी दिया गया कि वर्तमान में कार्यकर्ता , सहायिका भर्ती संबधित कार्यवाही चल रहा है लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी ने नल जल योजना के बारे में जानकारी दिया, स्वच्छ भारत मिशन एंव मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित शौचालय की विकासखण्ड स्तरीय टीम गठित कर जांच करवाने की बात मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा बताया गया, जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव ने बताया कि शासन के महत्वपूर्ण योजना गौधन योजना, गोबर खरीदी योजना व नरवा, गरवा घुरूवा, बाडी योजना की जानकारी दी गई, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत शासन के नियमानुसार बैंक खातों से भुगतान का प्रावधान है परन्तु निराश्रीत बेसहरा और वृध्द जनों को बैंक जाने में परेशानी होती है इसलिए ऐसे लोगो को देखते हुए निराश्रीत राशि का भुगतान ग्राम पंचायत के माध्यम से किए जाने की मांग जनपद सदस्यों ने उठाया है, वर्तमान में विकासखण्ड मैनपुर अंतर्गत पांच उप अभियंता के पद आर.ई.एस विभाग में स्वीकृत है लेकिन एक मात्र उप अभियंता कार्यरत है रिक्त उप अभियंता पद की मांग हेतु प्रस्ताव पास किया गया साथ ही विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक मे जमकर हंगामा होता रहा वही बैठक में स्वास्थ्य विभाग, पी डब्लू डी. सहकारिता विभाग. उद्यमी विभाग. पशु चिकित्सा विभाग के संबधित अधिकारी के नही पहुचने पर नराजगी जताई गई । इस दौरान विधायक डमरूधर पुजारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा क्षेत्र का विकास करना हम सब का लक्ष्य है। हम सब को मिल जुलकर सामुहिक प्रयास करना है। और इसके लिए जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष जनपद सदस्यों व स्थानीय अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होना चाहिए। जनपद अध्यक्ष नूरमती मांझी ने कहा क्षेत्र की जनता हम सभी को क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए चुनकर भेजी गई है विकास कार्यो में लापरवाही व देरी बर्दास्त नही की जाऐगी । उन्होने कहा यह पहला बैठक है आने वाले बैठक में पुरी जानकारी के साथ संबधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में प्रमुख रूप से विधायक डमरूधर पुजारी ,जनपद अध्यक्ष नूरमती मांझी, उपाध्यक्ष नंन्दकुमारी राजपूत, जनपद सदस्य निर्भय ठाकुर, मनोज मिश्रा, डाकेश्वर नेगी, कैनी बाई ओंटी, लीला बाई , घनश्याम मरकाम, पनकीन बाई, जयराम दीवान, दीपक मंडावी, वेदमती कपील, नवीन मरकाम, भुमितला जगत, ललिता बाई, सरस्वती बाई, निर्भय ठाकुर, अरूण सिन्हा, ईन्द्रा बाई, पलका यादव, पुनित राम सिन्हा, केदार नाथ डोंगरे , लक्ष्मी, जयसिंह नागेश, मुख्यकार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव , आर के ध्रुर्वा , बी.आर.देंवागन, गोपाल ध्रुव , नीता आयोध्या, यशंवत बघेल, आर.आर. सिंह, अनिल साहू, कैलाश चन्द्र भाई, बी. एल. देंवागन, अशोक कुमार , खेमराज साहू, व्ही के तिवारी आदि उपस्थित थे ।