थाना राजिम की कडी कार्यवाही तीन स्थाई वारंटी कुरूद, अभनपुर, जेंजरा से गिरफ्तार

0
462


पुुुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सुखनंदन राठौर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय गरियाबंद के मार्गदर्श्न स्थाई वारंटियो के विरूद्ध गिरुफ्तारी कार्यवाही अभियान के तहत स्थायी वारंटी माननीय जेएमएफसी न्यायालय राजिम के 01 प्रकरण क्र 111/18 अपराध क्र 69/18 के अभियुक्त अभय राम मारकण्डेय, ग्राम टोकरो थाना अभनपुर, जिला रायपुर, (02) प्रकरण क्र0 391/17 अपराध क्र 193/17, अभियुक्त हुलेश मिर्झा ग्राम कोडापार कुरूद जिला धमतरी, (03) प्रकरण क्र 202/12 अपराध क्र 128/12 के अभियुक्त रेवाराम साहू ग्राम जेंजरा थाना राजिम जिला गरियाबंद को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायालय राजिम के समक्ष पेश किया गया ।
स्थायी वारंटीयो के गिरुफ्तारी में निरीक्षक आर0के0 साहू, थाना प्रभारी राजिम, सहयोगी आर0 455 तुलसी निषाद, म0आर0 513 द्रोपती ठाकुर, सैनिक 97 विक्की सोनी, का विशेष योगदान रहा ।