‘‘ मोबाईल दुकान में चोरी करने वाला शातिर आया पुलिस के गिरफ्त में ’’
विगत रात्रि हुए चोरी के आरोपी को 24 घण्टे के भीतर पुलिस ने धर-दबोचा
नगद राशि मोबाईल, चार्जर, पावर बैंक व अन्य सामान की हुई थी चोरी
आरोपी नाबालिग बालक के निशानदेही पर माल किया गया बरामद,
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने टीम को 5,000/-रू0 का दिया ईनाम।
विवरण:- दिनांक 25-26 मई के दरम्यानी रात चंडी चौंक गरियाबंद स्थित आशीष मोबाईल शॉप में अज्ञात चोर द्वारा 08 नग मोबाईल फोन, 09 नग डेमो मोबाईल, 03 नग पॉवर बैंक, 30 नग ईयर फोन, 03 नग ईलेक्ट्रिक बोर्ड, 01 नग टॉर्च, 04 नग ब्लुटुथ एवं नगदी रकम 22,000/-रू0 कुल किमती 67,600/-रू0 को चोरी कर लिया गया था। प्रार्थी दुकानदार की रिपोर्ट पर दिनांक 26.05.2020 को थाना सिटी कोतवाली गरियबांद में एफ0आई0आर0 (अपराध क्रमांक 113/2020 धारा 457, 380 भादवि) दर्ज किया गया।
घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए जिला गरियाबंद के कप्तान श्री भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद श्री संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में माल मुल्जिम की पता तलाश हेतु थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक आर0के0 साहू को टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों, नकबजनों से पुछताछ कर प्रकरण का यथाशीघ्र निकाल करने निर्देशित किया गया। थाना क्षेत्र के मुखबीरों के माध्यम से पतासाजी की गई, विवेचना टीम द्वारा विभिन्न जगहों पर संदिग्ध लोगों तथा नकबजनों की चेकिंग कर मुखबीर सूचना के आधार पर एक नाबालिग बालक से पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया गया नाबालिग बालक के मेमोरण्डम के आधार पर गरियबांद के छिंद तालाब से केशोडार जाने वाले मार्ग में स्थित खेत तथा पुल निर्माण हेतु रखे पाईप के अंदर छुपा कर रखे चोरी की माल को बरामद किया गया। जिसके बाद नाबालिग अपचारी बालक को विधिवत गिरफ्तार किया गया, जिसे माननीय किशोर न्याय बोर्ड गरियबांद के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड में पेश कर रिमाण्ड प्राप्त किया जायेगा।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियबांद निरीक्षक आर0के0 साहू, सहायक उप निरीक्षक मोहन सिंह ठाकुर, आरक्षक योगेश चन्द्राकर, राकेश यादव, पुष्पेन्द्र मयंक, प्यारी साहू, जयकिशन यादव, सैनिक राजपाल नेताम, रविशंकर सोनवानी की सराहनीय भूमिका रही।
जप्त सामग्री:-
08 नग मोबाईल फोन, 01 नग टॉर्च,
09 नग डेमो मोबाईल, 04 नग ब्लुटुथ
03 नग पॉवर बैंक, नगदी रकम 22,000/-रू0
30 नग ईयर फोन,
03 नग ईलेक्ट्रि बोर्ड,