कोरोना संकट महामारी देश ही नहीं पूरे विश्व मे लॉकडाउन के दौरान एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

0
301

गरियाबंद। कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के वादा खिलाफी एवं शराबबंदी सहित अन्य मुद्दों को लेकर अपने-अपने घर और दुकानों के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर प्रदेश सहित जिले में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों और दुकानों के सामने बैठकर हांथों में विरोध का तख्ती लिए प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आए। इस प्रदर्शन का अंदाज कोरोना संकट और धारा- 144 के मद्देनजर बदला हुआ दिखाई दिया, जिसमें कार्यकर्ता किसी एक जगह पर एकत्रित न होकर बल्कि अपने-अपने घरों और दुकानों के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन किया।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने प्रदेश में शराबबंदी किए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन में बैठे हुए थे। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार ने शराब की दुकानें खुलवा दी और इसके अलावा अब शराब की घर पहुंच सेवा शुरू कर दी है, जिसे तत्काल रोक लगाने की मांग की।
सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक आशीष शर्मा ने कहा कि सत्ता में आने से पूर्व कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने हांथों में गंगाजल लेकर शराबबंदी किए जाने की बात कही थी। लेकिन शराबबंदी करने के बजाए अब प्रदेश सरकार ने होम डिलेवरी शुरू कर दी है। कहा कि किसानों को धान की कीमत के अंतर राशि तुरंत उपलब्ध कराए, धान का बकाया बोनस राशि भी वादा अनुसार तुरंत जारी किया जाए। इसके अलावा अन्य मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।
युवामोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय रोहरा ने कहा की सरकार ने जनता को धोखा दिया है किए गय वायदे को निभाय नहीं तो जनता सड़क पर ले आएगी