आंखो पर बांध रखी है पट्टी दो टूक सरकार को

0
282

आंखो पर बांध रखी है पट्टी

दो टूक सरकार को
1 रेत खनन सरकारी किया हमें इसका विरोध नहीं ।
पर राजस्व सुरक्षा की आपने चिंता न की,ये बात हमे स्वीकार नहीं।
2 आप तो डर रहे है क्या कोरोना के विस्फोट से, तो क्यो खबर नहीं आपको कुरूसकेरा के अवैध रेत खनन का, जो रोज कई कोरोना प्रभावित जिलों से रोज कोरोना का ला आ रहे आमंत्रण।
👉🏻क्या आपने भी अपनी आंखों में बांध रखी है पट्टी।

दो टूक कलेक्टर महोदय को

आप तो सर्वेसर्वा जिला के,
रहता है आपको हर घटनाओं का संज्ञान, फिर कैसे कुरूसकेरा के अवैध रेत खनन से रह गये अनजान।
कही यह रेत सप्लाई,कोरोना सप्लायर न बन जाये गरियाबंद जिले के लिये ।
फिर न कहना बताया नहीं किसी ने,अतः इस घटना का समय रहते कर ले समाधान 🙏🙏।
अगर इस अवैध खनन कार्य से अवगत है पहले से, फिर क्यों नहीं की कार्यवाही।
👉🏻लगता है आपने भी आंखो मे बांध रखी है पट्टी।
दो टुक SDM महोदय के लिए
आपने तो महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है रेत खदान की बिकरी पर
तभी तो खनन का आदेश कुरूसकेरा चल कर आया है।
अवैध खनन पर आपने न की कोई कार्यवाही, न ही इससे कभी अवगत होने का प्रयास किया।
👉🏻ऐसे में लगने लगा है आपने भी आंखों में बांध रखी है पट्टी।

दो टुक पूर्व+वर्तमान सरपंच और पूर्व ग्राम अध्यक्ष को
1 गलती तो आपने चोरों की भांति की है, न पहले पूर्णतः अवगत करा पाये ग्रामवासी को, खनन की नियमावली से, न ही अब विधि बता पा रहे है , अवैध खनन पर रोक की।
2 जब सारा गांव उमड़ा था कोरोना से आशंकित होकर अवैध खनन पर रोक लगाने कोऔर साथ देने को , तब आपने कानूनी पेचीदगियां बतलाकर अपने हाथ खड़े कर, कर लिये पांव पीछे।
👉🏻 इससे सिध्द होने लगा है आपने भी अपने आंखों पर बांध रखी है पट्टी।

रेत ठेकेदार को दो टूक

आपको तो क्या मिल गया है रेत खनन का ठेका
सिधे कुरूसकेरा के प्रधानमंत्री बन बैठे है।
गांव की उन्नति का वायदा कर
खुद कुरूसकेरा की बर्बादी का सबब बन बैठे है।
सुना है एक व्यवसायी अपने व्यवसायिक कर्मो के प्रति ईमानदार होते है,
पर आप खुद अपने दामन पर दाग लगा बैठे है।

कहते है कभी कोई एकाएक धनवान नही बन सकता
पर आपने तो बेकार मे ही रेत का अवैध खनन कर धनवान बनने का सपना सजाये बैठे है।
👉🏻लगता है आपने भी अपने हृदय के आंखो पर बांध रखी है पट्टी।

इस कोरोना काल मे लोगों ने दूसरो की मदद और प्रकृति की सुंदरता को सहराया है,
पर इसी काल आपने लोगो के मनोभाव से खेला है और प्रकृति को क्षति पहुंचाई है।
👉🏻ये समय लौट कर जरूर आएगा।
जिसने जैसा कर्म किया वैसा फल पाएगा।
दो टूक कुरूसकेरा ग्रामवासी के लिये
हमने प्रयास तो किया अवैध
खनन बंद कराने हेतु दो-दो बार
पर गांव के कुछ चमचो ने ऐसा होने न दिया ।
बेच डाला है उन्होंने अपने जमीरों को और बांध रखे है अपनी आंखो में पट्टी।
👉🏻👉🏻👉🏻कोरोना काल में यह कहना अतिश्योक्ति न होगी की अगर कुरूसकेरा में इसी तरह से सरकारी नियमों की धज्जिया उड़ाते हुए रेत का अवैध खनन किया जाता रहेगा,कोरोना प्रभावित जिलो से आवागमन चलता रहेगा तो
भविष्य में कुरूसकेरा ही कोरोना का केंद्र बन कर उभरेगा। अन्य ग्रामो में
इसके फैलने के 100% chance h..
Kyouki कुरूसकेरा ही आसपास के अधिकांश ग्रामो की साग-सब्जी की सप्लाई करने मे 80% भूमिका अदा करता है।
धन्यवाद
समस्त ग्रामवासी कुरूसकेरा