बालको में वेदांत एग्रीकल्चर रिसोर्स सेंटर का शुभारंभ

0
153

रायपुर। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) और राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा संचालित परियोजना क्लाइमेट चेंज के अंतर्गत ग्राम बेला में वेदांत एग्रीकल्चर रिसोर्स सेंटर की स्थापना की गई है। इसका उद्घाटन बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक विकास शर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने विश्वास जताया कि मॉडल कृषि केंद्र से क्षेत्र के किसानों को आधुनिक कृषि के अनेक आयामों से परिचत होने का अवसर मिलेगा। वेदांत एग्रीकल्चर रिसोर्स सेंटर के उद्घाटन अवसर पर बालको के मुख्य वित्तीय अधिकारी रोहित सोनी, निदेशक (बिजनेस एक्सीलेंस एवं गुणवत्ता आश्वासन) अनुराग तिवारी, सी.एस.ओ. अवतार सिंह बालको महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती अनिता शर्मा, पदाधिकारी श्रीमती सुधा रेड्डी, श्रीमती रश्मि सोनी, श्रीमती कुमुद रंजन, श्रीमती अर्चना त्रिवेदी, श्रीमती शर्मिला पाठक और श्रीमती धर्मिष्ठा राजावत मौजूद थीं। बालको के कंपनी संवाद एवं सी.एस.आर. प्रमुख आशीष रंजन ने सेंटर की सुविधाओं से परिचत कराया। उन्होंने बताया कि इसका संचालन कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यों द्वारा किया जाता है। यह केंद्र प्रशिक्षण, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, आधुनिक सिंचाई प्रणाली और सब्जियों के संरक्षण के लिए सोलर ड्रायर की सुविधाओं से लैस हैं। इसके साथ ही शेड नेट ग्रीन हाउस में परीक्षण के तौर पर मिर्च और शिमला मिर्च उगाने की सुविधा है। केंद्र के माध्यम से किसानों को विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में आधुनिक खेती और अनेक शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जाती है। वर्तमान में इस फार्म में सब्जियों की 20 प्रजातियों की खेती कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यों द्वारा की जा रही है। इस केंद्र से अब तक लगभग 50 किसानों को जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षण के दौरान किसान जैविक खाद तथा विभिन्न उच्च गुणवत्ता के बीजों के प्रयोग, कीटनाशक तैयार करने और आधुनिक तकनीकों से परिचित हुए।