आज दिनांक 27.03.2020 दिन शुक्रवार समय 3:00 PM बजे वन परिक्षेत्र अधिकारी छुरा के निर्देशन मे श्री धनेश कुमार सिन्हा परिक्षेत्र सहायक छुरा, श्री कृष्ण कुमार साहू परिसर रक्षक पेण्ड्रा, श्री महेश कुमार दी क्षित परिसर रक्षक देवरी, श्री देवराम साहू परिसर रक्षक नागिनबाहरा, श्री पुरूषोत्तम ध्रुर्वा परिसर रक्षक कनसिंघी, श्री छमेश्वर साहू परिसर रक्षक छरा, श्री लीलाम्बर साहू वाहन चालक, श्री कन्हैया राम यादव सुरक्षा श्रमिक , श्री नरसिंग साहू सुरक्षा श्रमिक को मौका स्थल ग्राम सेहरापानी जंगल में JCB Chassis No.- HAR3DXSSA01871157 ENGINE No.- H00076985 से अवैध खेत निर्माण हो रहा है, सूचना के आधार पर हम वन अमला शासकीय वाहन क्रमांक CG02 – 4960 से मौका स्थल कि ओर रवाना हुए। जहां कक्ष कमांक 304 में JCB मशीन से अवैध उत्खनन हो रहा था, हमारे पास जाने पर JCB में काम करवा रहे सभी लोग मौके से भाग गये फिर हम लोगों ने देखा कि यह जगह वन कक्ष क्रमांक 304 वनखण्ड सेहरापानी के अन्तर्गत आता है, हमने तत्काल अपने वाहन चालक को मौका स्थल बुलाकर उच्च अधिकारी से मार्गदर्शन प्राप्त कर JCB मशीन को ड्राईव करवाते हुए सुरक्षित प.अ. कार्यालय छुरा लाकर
खड़ा करवाया गया।
रास्ते पर JCB ड्राईवर हमे मिला जिसे हम लोगों ने अपने शासकीय वाहन में बैठाकर प.अ. कार्यालय छुरा लाया और उससे पूछताछ में उन्होने बताया कि यह कार्य दिनांक 25.03.2020 से कृषक के बताये जगह पर हो रहा था , जिसे वन अपराध प्रकरण P.O.R. कमांक 12884/02 दिनांक 27.03.2020 रकबा 0.800 हे. के विरुध्द अवैध उत्खनन का प्रकरण कायम कर पंजीबध्द किया गया एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित किया गया है।