कोरोना वायरस से बचाव के संबंध हेल्पलाईन नम्बर जारी किया गया

0
86

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

कन्ट्रोल रूम हेल्पलाईन नम्बर 07706-241288
विकासखण्डवॉर हेल्प नंबर जारी

गरियाबंद, 26 मार्च 2020/ कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में जानकारी हेतु जिला कार्यालय गरियाबंद में कन्ट्रोल रूम/ हेल्पलाईन नम्बर स्थापित किया गया है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के आदेशानुसार जिला मुख्यालय सहित सभी विकाशखण्ड के लिए हेल्प नम्बर जारी किया गया है। साथ ही 24 घण्टे जिला कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम भी चालू रहेगा । जिला का हेल्पलाईन नम्बर 07706-241288 है। इसके अलावा जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय फोन नम्बर भी जारी किया गया है। जिला स्तर में एवं विकाशखण्ड गरियाबंद के लिए जिला सीएमएचओ डाॅ. नेतराम नवरत्न मोबाईल नम्बर-6267188110, सिविल सर्जन डाॅ जी.एल. टंडन मोबाईल नम्बर- 9424241694, डीपीएम डाॅ रीना लक्ष्मी मोबाईल नम्बर – 7828263833 , अनुविभागीय अधिकारी जे एल चौरसिया 9406032191 , तहसीलदार राकेश साहू 9926144775, नायब तहसीलदार समीर शर्मा 7987570232 एवं खंड चिकित्सा अधिकारी गरियाबंद डाॅ. बी. बारा मोबाईल नम्बर- 9685864805 पर सम्पर्क किया जा सकता है । इसी तरह राजिम विकासखण्ड के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा अनुविभागीय अधिकारी जी डी वाहिले 7587205927, तहसीलदार ओपी वर्मा 9617313306 , खंड चिकित्सा अधिकारी राजिम डाॅ. वी.के. हिरोंदिया मोबाईल नम्बर- 6268289453 व 9669101200 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।देवभोग विकासखण्ड के लिए अनुविभागीय अधिकारी भूपेन्द्र साहू 8839178005 , तहसीलदार बाबूलाल कुर्रे 9630053636, नायब तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान 9617127213, खंड चिकित्सा अधिकारी देवभोग डाॅ. सुनील भारती 9753494182, मैनपुर विकासखण्ड के लिए अनुविभागीय अधिकारी अंकिता सोम 9399290320, तहसीलदार रजनी भगत 9174756256, खंड चिकित्सा अधिकारी मैनपुर डाॅ. कालेश्वर नेगी 9993807812 और विकासखण्ड छुरा के लिए अनुविभागीय अधिकारी जे एल चौरसिया 9406032191 , नायब तहसीलदार प्रेमुलाल साहू 9926144756 खंड चिकित्सा अधिकारी छुरा डाॅ. पी. प्रजापति 9893725669 व 8770193279 से संपर्क कर कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में जानकारी ली जा सकती है। राज्य कार्यालय का हेल्पलाईन नम्बर 104 है। उक्त नम्बर डायल कर भी कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी लिया जा सकता है ।