रायपुर:- छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को राज्यपाल अनुसुईया उइके के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। सदन की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित होने के बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अपने कक्ष में विधायक दल की बैठक ली। बैठक में संयुक्त विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है। साथ ही तय किया गया कि विपक्ष के सभी विधायक आज मंगलवार को काले रंग के कपड़े पहनकर धान खरीदी के मुद्दे पर विरोध जताएंगे। इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कहा है कि धान खरीदी और किसानों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। राज्य सरकार को सदन में घेरने की रणनीति तय कर ली गई है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि सरकार को सदन में धान खरीदी को लेकर घेरने के लिए रणनीति बना ली गई है। तय किया गया है कि काले रंग के कपड़े पहन विपक्ष के सभी विधायक धान के मुद्दे पर विरोध जताएंगे। इसी तरह आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री निवास में शाम को होगी। बैठक में विपक्ष को जवाब देने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।