कोरिया। कलेक्टर डोमन सिंह की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में वित्तीय वर्श 2016-17 से वर्श 2019-20 तक डीएमएफ के तहत स्वीकृत, प्रगतिरत एवं अप्रारंभ कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2016-17 के 5 कार्य, वर्ष 2017-18 के 21 कार्य एवं वर्ष 2018-19 के 2 कार्यों के पूर्ण न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए 8 दिन के भीतर सभी कार्य पूरे करने तथा वर्ष 2019-20 के 65 प्रगतिरत कार्यों को 20 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने जिले में स्थापित विकासखण्डवार हैण्डपंपों, नल जल प्रदाय योजना, स्थल जल प्रदाय योजना, वाटर प्यूरिफिकेशन प्लांट (वाटर एटीएम), नलकूप खनन, आयरन रिमूवल प्लांट, फ्लोराईड रिमूवल प्लांट, सोलर ड्यूल पंप आदि की अद्यतन स्थित की जानकारी ली और संबंधितों को आवष्यक निर्देश दिये।