नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दौरे के बीच दिल्ली के जाफराबाद रोड, भजनपुरा और मौजपुर में सीएए के विरोध में हिंसक प्रदर्शन शुरु हो गए हैं। लूटपाट और हिंसा पर उतारू भीड़ ने आम लोगों और सार्वजनिक संपत्ति को जमकर नुकसान पहुंचाया। उपद्रवियों की ओर से की गई फायरिंग में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्सटेबल रतनलाल शहीद हो गए हैं। जबकि शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा को गंभीर चोट आई है। उन्हें पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिंसा पर उतारू भीड़ ने घरों में पथराव किया और दुकानों के शटर तोड़कर लूटपाट भी की। एक पेट्रोल पंप को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि यह सारी घटनाएं छह से आठ किलोमीटर के क्षेत्र के अंदर हुई हैं। ऐतिहातन जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एनक्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। वेलकम मेट्रो स्टेशन के आगे से मेट्रो आगे नहीं जा रही है। हिंसक प्रदर्शनों के चलते उत्तर-पूर्वी जिले के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है।गृह मंत्रालय ने दिल्ली में हो रही हिंसा पर बयान जारी कर कहा कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में हुई हिंसा, अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर सुनियोजित होने की आशंका है। दिल्ली पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है और लगातार गृह मंत्रालय के संपर्क में है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर कंट्रोल रूम से ही हालात पर नजर बनाए हुए हैं।