बाराबंकी दौरे से पहले मुख्यमंत्री ने लखनऊ में उद्योगपतियों के साथ बैठक की

0
86

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के बाराबांकी दौरे के समय राजधानी लखनऊ पहुंचने पर वहां औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और उद्योगपतियों से बैठक कर छत्तीसगढ़ में औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बताया कि नया राज्य छत्तीसगढ़ खनिज, वन, प्राकृतिक एवं मानव संसाधन, अधोसंरचना आदि से समृद्ध है। यहां उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण हैं और औद्योगिक विकास की व्यापक संभावनाएं मौजूद हैं। श्री बघेल ने राज्य में औद्योगिक विकास के लिए दृष्टिकोण से अवगत कराया तथा बताया कि राज्य में आने वाली नई औद्योगिक नीति तथा खाद्य प्रसंस्करण नीति के संबंध में औद्योगिक संस्थाओं से भी सुझाव आमंत्रित किए गए। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने उद्योगपतियों से छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में की जा सकने वाली सहभागिता के लिये चर्चा की तथा उनके सुझावों को आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों को छत्तीसगढ़ में निवेश अध्ययन के लिये आने और वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा के लिये भी आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में लोहा और कोयला पर आधारित उद्योग के अलावा अन्य उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है, विशेष कर कृषि, उद्यानिकी और वन पर आधारित प्रसंस्करण इकाईयों को लगाने पर जोर दिया जा रहा है। राज्य में आईटी, हेल्थ, कृषि से संबंधित उद्योग लगाए जाने हेतु भी पर्याप्त संसाधन है। यहां देश के अन्य राज्यों तथा महानगरों आदि से आवागमन की उचित सुविधाएं हैं। इस अवसर पर राज्य शासन के नगरीय प्रशासन तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, भारतीय सिनेमा के सुप्रसिद्ध कलाकार एवं सांसद राजब्बर, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्धिवेदी, आयुक्त-सह-संचालक जनसम्पर्क तारन प्रकाश सिन्हा सहित इंडियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, पी.एच.डी. चेम्बर आॅफ कामर्स तथा सी.आई.आई. के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। बैठक में औद्योगिक संस्थाओं तथा आई.आई.ए. के प्रतिनिधियों ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास के लिये अपनी प्रतिबद्धता बताई।
यह उद्यमी उपस्थित रहे
इस अवसर पर इंडियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से मनमोहन अग्रवाल जनरल सेक्रेटरी सह संचालक मनाली पिगमेंट प्रा.लि., संजय कौल पूर्व अध्यक्ष आई.आई.ए. एवं संचालक मोहिनी इंजीनियरिंग प्रा.लि., व्ही. के. अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष आई.आई.ए. एवं संचालक शशि केबल्स लि., जी.सी. चतुर्वेदी पूर्व अध्यक्ष आई.आई.ए. एवं संचालक एक्सेल प्लास्टिक्स, अनिल गुप्ता पूर्व अध्यक्ष आई.आई.ए. एवं संचालक प्रीमियर रोलिंग एण्ड फोर्जिंग वर्क्स प्रा.लि., मनीश गोयल पूर्व अध्यक्ष आई.आई.ए. एवं संचालक लखनऊ प्रिंटर्स एण्ड पब्लिशर्स, चेतन देव भल्ला डिविजनल चेयरमेन आईआईए एवं संचालक मोनिका प्राडक्ट्स तथा डी.एस.वर्मा एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आईआईए उपस्थित थे।