भरतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने तोड़ा सौरभ गांगुली का रिकार्ड

0
141

विराट कोहली ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खास उपलब्धि हासिल कर ली। कोहली ने भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा रन बनाने के मामले में सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ दिया। वे अब भारत की तरफ से टेस्ट रन बनाने के मामले में छठे क्रम पर पहुंच गए।

कोहली का यह 85वां टेस्ट मैच है और वे इस मैच की पहली पारी के बाद टेस्ट क्रिकेट में कुल 7204 रन बना चुके थे। उन्हें टेस्ट रनों के लिहाज से सौरभ को पीछे छोड़ने के लिए 9 रन और बनाने थे। उन्होंने जैसे ही वेलिंगटन में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में टिम साउदी की गेंद पर चौका लगाकर स्कोर को 12 तक पहुंचाया वे सौरव गांगुली से आगे निकल गए। गांगुली के नाम 113 टेस्ट मैचों में 42.17 की औसत से 7212 रन दर्ज हैं। विराट दूसरी पारी में 19 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर विकेटकीपर बीजे वाटलिंग को कैच थमा बैठे। अब उनके 85 टेस्ट में 54.30 की औसत से 7223 रन हो चुके हैं। अब उनकी निगाहें वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ने पर टिकी रहेंगी। सहवाग के 8503 रन है और विराट को उनसे आगे निकलने में अभी काफी समय लगेगा।विराट कोहली के इस मैच से पहले 7202 रन थे और वे पहली पारी में भी गांगुली से आगे निकल सकते थे लेकिन वे उस पारी में मात्र 2 रन बनाकर आउट हुए थे। अब भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा रन बनाने के मामले में उनसे आगे सचिन तेंडुलकर (15921 रन), राहुल द्रविड़ (13265 रन), सुनील गावस्कर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781), वीरेंद्र सहवाग (8503) चल रहे हैं।