राजधानी रायपुर के खमतराई इलाके में चार मंजिला इमारत गिरी

0
48

रायपुर। राजधानी रायपुर के खमतराई इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक चार मंजिला इमारत अचानक धराशायी होकर गिर गई। इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि जब यह इमारत ढ़ही, उस वक्त उस इमारत में कोई भी मौजूद नहीं था। बिल्डिंग के गिरने की आशंका को देखते हुए उसे हादसे से पहले ही खाली करा लिया गया था।

बताया जा रहा है कि जो इमारत गिरी है, उसके ठीक बाजू में नई इमारत बनाने के लिए नींव खोदी जा रही थी। इसकी वजह से इस इमारत की नींव कमजोर हो गई थी। खोदे गए गड्ढे में पानी भी भरा हुआ था। धीरे-धीरे यह इमारत झुकने लगी थी और पिछली रात इसे पूरी तरह खाली करा लिया गया था। यदि समय रहते इमारत से लोगों को निकाला नहीं जाता तो यहां पर गंभीर घटना हो सकती थी। अब प्रशासन की टीम घटना की जांच कर रही है।

हादसे के तुरंत बाद बचाव दल और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। जब यह इमारत गिरी उस वक्त उसके आस-पास कुछ लोग मौजूद थे। अचानक धूल का गुबार उठने और तेज आवाज से वह हड़बड़ा कर भागने लगे। मलबे से कोई भी प्रभावित नहीं हुआ और सभी सकुशल वहां से निकल गए।