नेहा कक्कड़ का नया विडियो इंटरनेट पर मचा रहा कहर

0
115

नई दिल्ली। सिंगर गजेंद्र वर्मा का गाना इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि आज भी यह गाना लोगों के बीच मशहूर है। यूट्यूब पर अपलोड हुआ 4 मिनट 25 सेकेंड के इस गाने को लोग इतना पसंद किया गया कि अब तक इसे 22 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है, अब इसी गाना को सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है।
76 लाख से ज्यादा बार देखा गया नेहा कक्कड़ के आवाज में भी लोगों को यह गाना बेहद पसंद आ रहा है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि नेहा द्वारा दो दिन पहले 31 जनवरी को यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 76 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। नेहा कक्कड़ ने अपने गानों से फैंस के दिल में जो जगह बनाई है उसके पीछे सालों की मेहनत है। नेहा अपने गानों के अलावा सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं, नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सेलिब्रेटी हैं, नेहा फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं।