थाईलैंड से अपने बैग में तेंदुआ शावक को छिपाकर ले जाने वाला यात्री हिरासत में

0
107

चेन्नई। चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने शनिवार सुबह एक ऐसे यात्री को हिरासत में लिया है, जो थाईलैंड से अपने बैग में एक तेंदुआ शावक को छिपाकर लेकर जाने की कोशिश कर रहा था। तेंदुआ शावक मिलने पर अधिकारियों ने शावक को अरिगनर अन्ना चिड़ियाघर के अधिकारियों को सौंपा है जो शावक का इलाज कर रहे हैं और उसके स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं। बता दे यात्री के बैग में जो तेंदुआ शावक मिला है उसकी उम्र 1 माह बताई जा रही है। वहीं बैग में गैर-कानूनी तरीके से शावक लेकर जाने के आरोप में युवक को फिलहाल तमिलनाडु वन विभाग को सौंपा गया है जो युवक से पूछताछ कर रहे हैं।