रायपुर। डालर की कीमतों में आई तेजी के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ी सोने की मांग से गुरुवार को सोना नए शिखर पर पहुंच गया है। बुधवार को ही रायपुर सराफा बाजार में 42,950 रुपये पहुंच चुका सोना गुरुवार देर शाम तक 43,100 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) पहुंच गया। इसी प्रकार चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल रही और यह 48,600 से उछलकर 49300 रुपये प्रति किलो हो गई। उक्ताशय की जानकारी सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने दी है। शादी का सीजन शुरू होने के साथ ही सोने-चांदी के दाम में बढ़ोतरी स्वाभाविक है।
डेढ़ महीने में 2,850 रुपये महंगा हुआ सोना:
सोने की कीमतों में तेजी का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि 51 दिनों में सोना 2850 रुपये महंगा हो गया। इस साल एक जनवरी को सोना 40,250 रुपये प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) था,जो 20 फरवरी को 43,100 रुपये प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) हो गया।