आरएसडी-टिटलागढ़ के मध्य विद्युतीकरण पूर्ण होने के बाद प्रथम विद्युतचलित गुड्स ट्रेन लोको संख्या 32212/322137(टाटा) के परिचालन का उद्घाटन किया

0
55

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल में 18 फरवरी को मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने आरएसडी-टिटलागढ़ के मध्य विद्युतीकरण पूर्ण होने के बाद प्रथम विद्युतचलित गुड्स ट्रेन लोको संख्या 32212/322137(टाटा) के परिचालन का उद्घाटन किया। मंडल रेल प्रबंधक ने चालक दल को विद्युत ट्रेन के परिचालन के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि विद्युत ट्रेन के परिचालन से कार्बन उत्सर्जन में कमी होगी। यह प्रयास प्रदूषण रोकने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम होगा। रायपुर रेल मंडल के आरएसडी-लखोली सेक्शन में इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य पूर्ण हो जाने के 18 फरवरी को पहली गुड्स इलेक्ट्रिक ट्रेन रायपुर से टिटलागढ़ के मध्य रवाना की गई। इसी कड़ी में 20 फरवरी से रायपुर रेल मंडल से रायपुर टिटलागढ़ सेक्शन होते हुए जाने वाली सवारी गाड़ियों को विद्युत लोकोमोटिव से चलाया जाएगा। यह ट्रेनें, इलेक्ट्रिक ट्रेन हो जाएगी। रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली लगभग 8 ट्रेनों को विद्युत ट्रेन के रूप में प्रथम चरण में चलाया जाएगा। गाड़ी संख्या 18518/17 विशाखापट्टनम कोरबा एक्सप्रेस, 18573/74 विशाखापट्टनम भगत की कोठी एक्सप्रेस, 17482/81 तिरुपति बिलासपुर एक्सप्रेस, 18426/25 दुर्ग पुरी एक्सप्रेस, 58521/27 विशाखापट्टनम रायपुर पैसेंजर, 58530/29 विशाखापट्टनम दुर्ग पैसेंजर, 58213/14 बिलासपुर टिटलागढ़ पैसेंजर और 58217/18 लालगढ़ रायपुर पैसेंजर को इसमें शामिल किया गया है।