नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बस्तर के केशकाल में हुए किसानों पर लाठीचार्जप पर कहा- कई दिनों से धान खरीदी को लेकर धरने पर बैठे किसानों की कोई सुन नहीं रहा

0
55

रायपुर। प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बस्तर के केशकाल में हुए किसानों पर लाठीचार्ज की भर्त्सना की है। उन्होंने कहा कि कई दिनों से धान खरीदी को लेकर धरने पर बैठे किसानों की कोई सुन नहीं रहा था और लोकतांत्रिक ढंग से अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे किसानों पर देर रात लाठीचार्ज करना कांग्रेस सरकार का संवेदनहीन कृत्य है। उन्होंने कहा कि इस तरह से प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज करवा कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों को भयभीत करना चाहती है लेकिन इससे किसान डरने वाले नहीं है और वे अपनी मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेस सरकार के खिलाफ खड़े हैं। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि पूरे प्रदेश में धान खरीदी को लेकर जो अफरा-तफरी का माहौल है। पूरे प्रदेश के किसानों के साथ हो रहे अन्याय के विरुध्द हमारी आवाज बुलंद रहेगी। हम हर मोर्च पर किसानों के साथ खड़े हैं।

कौशिक ने घटना में घायल हुए किसानों को जल्द मुआवजा देने, उनके लिए निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा की बेहतर करने और आंदोलनकारी किसानों की सभी मांगे तुरंत प्रभाव से मानने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि इस पूरी घटना की जितनी निंदा की जाए कम है और किसानों के साथ हो रहे लगातार अत्याचार से यह फिर साबित हुआ है कि सत्ता के लिए कांग्रेस कुछ भी कर सकती है। और सत्ता में बने रहने के लिए भी कांग्रेस हर तरह से लोकतांत्रिक कदम उठाने वालों को कुचलने में भी पीछे नहीं रहती। उन्होंने लाठीचार्ज की घटना में घायल किसानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। कौशिक ने कहा कि इस घटना की विस्तृत जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद किसानों के हित में और भी मजबूत कदम उठाए जाएंगे और इस पूरे मामले को विधानसभा के पटल में भी रखा जाएगा। कौशिक ने सरकार से कहा है कि वह किसानों की सभी मांगों को तत्काल प्रभाव से माने।