वॉशिंगटन। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दुनिया की अग्रणी कंपनी टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क ने धरती को बचाने के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वे टेस्ला के सारे पेटेंट सार्वजनिक कर रहे हैं। एक ब्लॉग पोस्ट में एलन मस्क ने कहा कि उनकी तकनीक का इस्तेमाल अब कोई भी कर सकता है। पोस्ट में मस्क ने कहा कि जो भी अच्छी भावना से हमारी तकनीक का इस्तेमाल करना चाहता है, करे। हम उसके खिलाफ कोई मुकदमा नहीं करेंगे। कॉरपोरेट दुनिया में जहां अधिक पैसे कमाने के लिए छोटे आइडिया या खोज को गुप्त रखा जाता है। ऐसे में एलन मस्क के इस कदम को क्रांतिकारी माना जा रहा है। उनका कहना है कि तकनीक छिपाने का कोई फायदा नहीं और उसके दरवाजे सबके लिए खोलकर ही दुनिया का भला हो सकता है। बताते चलें कि मस्क ने यह ऐलान ऐसे समय में किया है, जब अमेरिकी अभियोजकों ने चीनी नागरिक पर एपल की सेल्फ ड्राइविंग विहिकल प्रोजेक्ट के सीक्रेट्स चुराने का आरोप लगाया है।मस्क ने कहा कि इलेक्ट्रिक या क्लीन-फ्यूल कारों को बनाने वाले प्रमुख निर्माता कम हैं या नहीं हैं। हर साल करीब 10 करोड़ कारों का उत्पादन हो रहा है। कार्बन संकट को दूर करने में टेस्ला के लिए इतनी बड़ी संख्या में कारों का निर्माण करना असंभव है।