नई दिल्ली। आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ सात अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली। ये मंत्री पिछली बार भी केजरीवाल की केबिनेट का हिस्सा थे। शपथ के बाद उन्होंने दिल्लीवासियों को संबोधित भी किया। इस भाषण के अंत में उन्होंने पिछली बार की तरह एक गीत भी सुनाया। ये गीत था हम होंगे कामयाब एक दिन। पिछली बार उन्होंने मंच से इंसान का इंसान से हो भाईचारा सुनाया था।
जानें उनके भाषण के प्रमुख अंश:-
- दिल्ली वालों को मेरा नमस्कार और प्रणामआपके बेटे ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली। ये एक-एक दिल्ली वाले की जीत है मां, बहन और युवा और विद्यार्थी की जीत है।
- बीते पांच वर्षों में सरकार की यही कोशिश रही है कि हर एक दिल्ली वालों के जीवन में खुशहाली ला सकें। इस बार भी आने वाले पांच वर्ष दिल्ली तेजी से विकास करने में लगेंगे।
- सभी अपने गांव में फोन कर देना की हमारा बेटा फिर सीएम बन गया है अब चिंता की कोई बात नहीं है।आज शपथ के बाद मैं आप कांग्रेस और भाजपा को वोट देने वालों का भी मुख्यमंत्री हूं।
- बीत पांच वर्षों में किसी के साथ सौतेला व्यवहार नहीं किया है। हर किसी का काम किया है। आने वाले पांच वर्षों में भी यह ऐसे ही जारी रहेगा। दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरे परिवार का हिस्सा हैं। कोई काम हो तो मेरे पास आना सभी का काम होगा। बिना ये जाने की कौन किस धर्म का है जाति का हो।
- मै अकेला दिल्ली में हर बड़ा काम नहीं कर सकता हूं इसमें आपका साथ चाहिए। चुनाव अब खत्म हो गया है इस दौरान कई तरह की भाषणाबजी हुई। जिन्होंने हमारे ऊपर आरोप लगाए उन्हें हमनें माफ कर दिया है। विरोधियों से अपील है कि वह भी सब बातों को भूल कर दिल्ली के विकास में भागीदार बनें।