कवर्धा – सांसद संतोष पांडे के सार्थक प्रयास से प्रधानमत्री ग्राम सडक योजना के मद से जिले के 18 सडकें कुल लम्बाई 200कि .मी.के लिये केंद्र सरकार से लगभग 140 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्राप्त की है |
क्षेत्र वासियों के विशेष माँग पर सांसद संतोष पांडे ने विकासखंड बोडला के अंतर्गत राष्ट्रिय राजमार्ग से मोहगांव 5.1 किलोमीटर ,मेनरोड से पांडातराई 7.1 किलोमीटर ,सरोधा लालपुर रोड से रामचुवा भोरमदेव रोड 6.8 किमी ,पांडातराई से बैजलपुर रोड 12.36 किमी ,राज्यमार्ग से मादाघाट 5.5 किमी ,बोडला से भोरमदेव रोड 12.39 किमी |
कवर्धा विकासखंड अंतर्गत घुघरिकला से से पिपरिया 5.7 किमी ,ग्राम बीजई से बारदी 6.3 किमी ,राष्ट्रिय राज मार्ग क्र.130 से झलमला 7.3 किमी ,नवघटा से इन्दौरी तमरुवा 10.40 किमी,
पंडरिया विकास खंड में बिरकोना से पचराही 6.20 किमी ,बजाग रोड से सरई सेत 17.86 किमी,फास्टरपुर से से बिरकोना 17.70 किमी,राज्यमार्ग क्रमांक 10 अ से सरईसेत |
सहसपुर लोहारा विकासखंड अंतर्गत रामपुर से खोदुवा 8.6किमी ,राज्यमार्ग क्रमांक 09 से सोनझरी 18 .1 किमी , ओडिया खुर्द से वीरेन्द्रनगर 16 किमी ,रंजीतपुर रोड से रक्से 13.2 किमी सड़क की स्वीकृति प्राप्त की है | वनाचल क्षेत्र में सड़के ही बड़ी समस्या रही है ऐसे बहुप्रतीक्षित सड़कों के स्वीकृति से ग्रामीणों व क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने प्रशन्नता व्यक्त किया है |
इस अवसर पर सांसद ने कहा आवश्यकता को देखते हुए अभी इन सड़कों की स्वीकृति मिली है साल भर में ये सभी सड़के बनकर तैयार हो जायेगा इसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा |
सड़कों के स्वीकृति के लिये मंडल अध्यक्ष कुकदूर रति राम भट्ट ,दुल्लापुर सुखदेव धुर्वे ,पंडरिया गजपाल साहू पांडातराई ,परमेश्वर चंद्रवंशी
इंदौरी, लीलम्बर चंद्राकर, लोहारा संतोष मिश्रा,रेंगाखार मंगलू राम परते,बोडला बरसाती राम , पिपरिया,शिवकुमार चन्द्र, भोरमदेव गुलाब साहू साँसद संतोष पांडे को बधाई दी ।