नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत पर संतोष व्यक्त किया

0
74

रायपुर:-नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत पर संतोष व्यक्त किया है। कौशिक ने कहा कि हर तरह की कांग्रेसी कुनीतियों और सत्ता के दुरुपयोग का अपना ही सारा कांग्रेसी रिकार्ड तोड़ देने के बावजूद जिला एवं जनपद पंचायतों में लगभग आधे सीटों पर कब्जा करने में भाजपा समर्थित प्रत्याशी सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वास्तव में यह कांग्रेस के लिए शर्मनाक स्थिति है। कौशिक ने कहा कि जिला पंचायतों में न केवल 170 से अधिक सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी जीते हैं। बल्कि जनपद पंचायतों में भी लगभग 13 सौ से अधिक क्षेत्रों में भाजपा समर्थित सदस्य निर्वाचित हुए है। कौशिक ने कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह सत्ता का दुरुपयोग किया है, जैसे तमाम लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का धता बताकर डरा धमकाकर, प्रशासनिक दुरुपयोग कर अध्यक्षों का चुनाव किया उसके बावजूद सात जिला पंचायतों में भी भाजपा के कार्यकर्ता जीतने में सफल रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश के किसानों के साथ जिस तरह खासकर विश्वासघात किया गया है,उससे प्रदेश भर में भयंकर आक्रोश है। उन्होंने कहा कि जनाधार बुरी तरह दरकने के बावजूद कांग्रेस झूठ और दुष्प्रचार कर अपनी इकतरफा जीत का दावा कर रही है, यह हास्यास्पद है। उन्होंने दुष्प्रचार के बजाय कांग्रेस को अपने वादे पूरा करने काम पर ध्यान देने का आग्रह किया है।