सकरी थाना क्षेत्र में युवक की लाश मिलने से इलाके में मची सनसनी

0
60

बिलासपुर।- सकरी थाना क्षेत्र में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक बुधवार की सुबह घर से निकला था। ग्रामीणों ने युवक की लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चर्चा है कि हत्या कहीं और करने के बाद शव को बाईपास के पास प्लाट में लाकर फेंक दिया गया। जबकि पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चलेगा। परिजनों ने पुलिस को जानकारी दे दी है। लेकिन पुलिस ने अपराध दर्ज नहीं किया है।
मृत युवक राधेश्याम साहू उम्र 48वर्ष पुत्र मेलेऊराम साहू सकरी थाना क्षेत्र के सम्बलपुरी गांव का निवासी था। राधेश्याम कृषक था और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार की सुबह वह घर से निकला था। इसके बाद उसका पता नहीं चला। सुबह सबेरे ग्रामीणों ने सकरी बाईपास में युवक का शव देख परिजनों को सूचना दी। लाश की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।