घनश्याम कौशिक एक सहज, सरल, शांतचित्त, मिलनसार एवं व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी हैं श्री कौशिक अपने जिला पंचायत क्षेत्र के अधिकांश गांव में दो तिहाई से अधिक वोट प्राप्त कर अपने ही निकटतम प्रतिवंदी दिनेश कौशिक को मात्र एक तिहाई वोट तक समेट दिया। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में मुझे मतदाताओं का भरपूर प्यार और स्नेह मिला मेरे जीत के पीछे सहयोगी कार्यकर्ता एवं समर्थकों का ही योगदान है जिन्होंने मुझे वोट देकर भारी अंतर से जीत दिलाया। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा धरमलाल कौशिक एवं तखतपुर विधानसभा प्रभारी हर्षिता पाण्डेय के मार्गदर्शन में मुझे जनता अपने वोट और सपोर्ट देकर विजयी बनाकर आशीर्वाद दिया, मैं अपने सहयोगी, कार्यकर्ता एवं समर्थक जनता का दिल से आभारी हूँ।तखतपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-09, जिसमें 27ग्राम पंचायत के 40गांव से 46000मतदाता अपने जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चुनाव में छग नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के अत्यंत विश्वासपात्र रहे एवं महिला आयोग की राष्ट्रीय सलाहकार हर्षिता पाण्डेय के करीबी घनश्याम कौशिक भाजपा समर्थित प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत सदस्य के लिए ऐतिहासिक जीत दर्ज कर मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस समर्थित दिनेश कौशिक को लगभग 14,000 से अधिक मतों से परास्त किया।
जिला पंचायत क्षेत्र में विकासकार्यो को तेजगति बढ़ाना-
घनश्याम कौशिक ने आगे कहा कि उनका सपना है कि जिला पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य तेजगति से हो तथा जनता से जुड़े हुये योजनाओं का लाभ उसके वास्तविक हकदार को मिले इसके लिए मैं जिला पंचायत में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने में पूरी तरह समर्पित रहूंगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत शीर्ष संस्था है जहां से केंद्र सरकार की योजना एवं गतिविधियों का विकेंद्रीकरण ग्राम पंचायतों तक होता है। इसके लिए समर्पित ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अनुभवी सदस्य आवश्यक है इस दृष्टि से मुझे भाजपा नेे अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया और पार्टी के निर्णय को जनता का भी भरपूर समर्थन मिला।
जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रमुख दावेदार-
घनश्याम कौशिक जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रमुख दावेदारो में से एक हैं। श्री कौशिक को जिला पंचायत का लंबा अनुभव रहा हैं जिसका उनको लाभ मिल सकता हैं। घनश्याम कौशिक से पूछने पर क्या वे जिला पंचायत अध्यक्ष की रेस में हैं तो उन्होंने कहा कि भविष्य में भाजपा पार्टी द्वारा दिए गए निर्देश और जिम्मेदारी के आधार पर ही मैं अपना कार्य करूंगा और मुझे पार्टी का निर्णय मान्य होगा। घनश्याम कौशिक ग्राम कुरेली के कृषक परिवार से संबंधित हैं जो किसानों और ग्रामीणजनों की भावनाओं को अच्छी तरह समझते हैं।
उपलब्धियों से भरा रहा है राजनीतिक सफर –
घनश्याम कौशिक का राजनैतिक कार्यकाल कई उपलब्धियों से भरा है घनश्याम कौशिक दो बार जिला पंचायत सदस्य चुनाव जीत कर वे पूर्व में एक बार उपाध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर भी रह चुके हैं। भाजपा के लगातार दो दफा जिला महामंत्री पद का दायित्व भी निभा चुके हैं। साथ ही पार्टी के कई अन्य महत्वपूर्ण पद का निर्वहन भी कर चुके हैं। और भाजपा पार्टी के एक समर्पित सिपाही के रूप में सदैव जनसेवा से जुड़े रहे हूँ। जिस वजह से घनश्याम कौशिक को इस बार जिला पंचायत क्षेत्र की जनता का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिला है।