आईजी दीपांशु काबरा ने बुधवार को बिलासपुर पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले भी बिलासपुर में उनका कार्यकाल उल्लेखनीय रहा है ।अपना पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को भी स्पष्ट किया। पिछले बार बिलासपुर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर उन्होंने महत्वपूर्ण उपाय अपनाए थे, उनका मानना है कि अभी यहां संसाधनों की कमी है लेकिन मौजूदा संसाधनों के सहारे ही वे ट्रैफिक नियमों को लागू करने की बात कह रहे हैं । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रैफिक व्यवस्था पर निगरानी रखी जाएगी । फिलहाल यह काम मैनुअल किया जाएगा।उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में बिलासपुर की ट्रैफिक व्यवस्था पहले से बेहतर होगी , वहीं उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पुलिसिंग इस तरह की होनी चाहिए कि आम लोगों को थाने में आने में झिझक नहीं हो, वहीं पुलिस के अधिकारी भी इस मसले पर पूरी तरह स्पष्ट होने चाहिए कि किस मामले में उन्हें क्या एफ आई आर दर्ज करना है। संभाग की जनता के साथ संपर्क के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे अपने कार्य घंटों में तो लोगों के लिए उपलब्ध है ही साथ ही डायल 112 के साथ ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया के सहारे भी आम लोग पुलिस तक अपनी सूचनाएं, उम्मीदें और बातें पहुंचा सकते हैं। बिलासपुर और आसपास संचालित अवैध कोल डिपो पर भी उन्होंने भविष्य में कार्यवाही का भरोसा दिलाया। बिलासपुर रेंज के आईजी दीपांशु काबरा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि किसी भी महिला को कोई परेशानी हो तो वे उनसे सीधे व्यक्तिगत संपर्क कर सकती है ताकि अपनी आपबीती बताने में उन्हें कोई दिक्कत ना हो। पिछले दिनों एक महिला द्वारा पुलिस पर ही भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद आरोप लगाने वाली महिला को ही जेल भेज दिया गया इसकी जानकारी मिलने के बाद नए आईजी ने इस विषय पर व्यक्तिगत रुचि लेकर न्याय करने का भरोसा दिलाया है ।बिलासपुर पहुंचे आईजी दीपांशु काबरा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बिलासपुर के सभी थानों को दुरुस्त किया जाएगा थानों की व्यवस्था ऐसी होगी जिससे थाने में कैदियों को सुरक्षित तरीके से लॉकअप में रखा जा सके, जिससे लॉकअप तोड़कर भागने जैसी घटनाएं यहां नहीं होंगी ।उन्होंने उम्मीद जताई कि बिलासपुर रेंज की जनता और मीडिया के साथ मिलकर वे रायपुर की तरह बेहतर पुलिसिंग की तस्वीर पेश करेंगे। बिलासपुर पहुंचकर अपना पदभार संभालने के बाद नए आईजी दीपांशु काबरा ने विभागीय अधिकारियों से मुलाकात कर खास जानकारियां हासिल की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।