वन मंत्री मो. अकबर ने ग्रहण किया छत्तीसगढ़ राज्य औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष का पदभार

0
177

रायपुर. प्रदेश के वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बुधवार को छत्तीसगढ़ राज्य औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया. इसके बाद अकबर ने अधिकारियों से बोर्ड की विभिन्न गतिविधियों और योजनाओं की जानकारी ली और औषधीय पौधों तथा उनके उपयोग की जानकारी अधिक से अधिक जनसामान्य तक पहुंचाने के निर्देश दिए. साथ ही बोर्ड परिसर में स्थित औषधीय पौध उद्यान का निरीक्षण करते हुए वन मंत्री अकबर ने जनोपयोगी जानकारी के प्रचार-प्रसार के लिए अधिकारियों को सोशल मीडिया का भी उपयोग करने हेतु निर्देशित किया.