UPSC निकाल बनी चपरासी की बेटी IAS , पिता का नाम किया रोशन

0
147

संदीप के मुताबिक वह अपने पिता को प्रेरणा स्त्रोत मानती हैं। अपने पिता के प्रोफेशन पर वह कहती हैं कि-मुझे एक चपरासी की बेटी होने पर गर्व है। मेरे माता-पिता ने कई अभावों के बावजूद सभी अच्छी सुविधाएं दी संदीप के मुताबिक हमारे पास कोचिंग इंस्टीट्यूट की फीस भरने के लिए पैसा नहीं था। ऐसे में मेरे पिता ने कोचिंग के लिए बैंक सा लोन लिया था। इसके बाद उन्होंने पटियाला और दिल्ली से कोचिंग ली थी।
संदीप ने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। हालांकि, पढ़ाई के बाद और आईएएस की कोचिंग शुरू होने से पहले वह आत्मनिर्भर होना चाहती थीं। संदीप को दो साल तक नौकरी नहीं मिली थीं।संदीप ने 138वां स्थान हासिल किया था। संदीप को आईएएस बनने की प्रेरणा एक टीवी सीरियल से मिली जिसमें अफसर बनना चाहती थी।संदीप एक गरीब बेटी है उसके पिताजी मोरिंडा के राजस्व विभाग में चपरासी की नौकरी करते थे। संदीप कौर ने एक इंटरव्यू में कहा था- मैं उड़ान सीरियल देखा करती थीं। इस सीरियल में एक मिडिल क्लास लड़की की आईपीएस बनने की कहानी दिखाई गई थी। इस कहानी ने मुझे काफी प्रेरणा दी थी। मेरा हमेशा से ही लक्ष्य यूपीएससी की की परीक्षा पास कर आईएएस बनना था ।