भूपेश बघेल ने कहा कि देश में पैसे की कमी नहीं है, कार्ययोजना सही होना चाहिए

0
46

रायपुर। 60 के दशक में ट्रैक्टर बहुत कम थे, हमारे दुर्ग जिलों में सिर्फ तीन ट्रैक्टर थे, मेरे पिताजी बॉम्बे से ट्रैक्टर चलाकर यहां पहुंचे थे, अब तो हर गांव में सैकड़ों ट्रैक्टर मिल जाते हैं। यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने व्यापार छत्तीसगढ़ में कही। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने व्यापारियों को आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि आज हम बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। पहले विकास की गति गति धीमी थी, अब उद्योग भी बढ़ा व्यापार भी, बड़े लोगों की जरूरतें बढ़ी। पहले हम छोटे थे तो गांव में कार आता था तो घर से पीछे-पीछे दौड़ते थे, भले ही कपड़े गंदे हो जाते थे, देश रूपी गाड़ी ये पहिए और GST और नोटबंदी कर निकाल दिए तो विकास कैसे होगा। उन्होंने कहा कि आज देश भर में मंदी की स्थिति है, लेकिन हमने उन वर्गों को पैसा दिया है, जो कभी अपने पास पैसा रखता ही नही, तुरंत पैसा मार्केट में आ गया इसीलिए मंदी छत्तीसगढ़ में नहीं है। भूपेश बघेल ने कहा कि देश में पैसे की कमी नहीं है, कार्ययोजना सही होना चाहिए, पैसे रोटेशन में रहे तो उद्योग व्यापार ही फलता-फूलता है, लोगों के पास पैसा होते है, लेकिन देश की अर्थव्यवस्था का हाल बेहाल कर के रखे हैं। व्यापारियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आज तक प्रदेश में दस के दस नगर निगम में किसी भी पार्टी ने जीत नहीं की थी, लेकिन आपके सहयोग से आज हमने वो कर दिखाया। आज हर वर्ग को लग रहा है कि प्रदेश में हमारी सरकार है, हमारी ऐसी योजनाएं हैं, जिससे लोगों को भरपूर लाभ मिला और सरकार को रेवेन्यू भी जो प्रस्ताव रखा गया है उस पर परीक्षण कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।