स्वाइन फ्लू के लक्षणों को जानें और बचें

80
1081

स्वाइन फ्लू इन दिनों पूरे देश में फैला है। इसे एच1एन1 वायरस भी कहा जाता है। यह बीमारी हर तबके के लोगों में हो सकती है। पिछले दिनों भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी इस बीमारी की चपेट में आ गए थे।

H1N1 वायरस को आम तौर पर स्वाइन फ्लू कहा जाता है, क्योंकि ये उन लोगों को प्रभावित करता है जो सुअरों के संपर्क में रहते हैं या काम करते हैं। हालांकि अब इस वायरस ने अपना विस्तार रुप ले लिया है और लाखों ऐसे लोग भी इससे प्रभावित हुए हैं जो इस जानवर के संपर्क में भी नहीं आते। स्वाइन फ्लू एक ऐसी बीमारी है जो जानलेवा भी हो सकती है। इससे पहले कि आप इसके शिकार हो जाएं यहां जानें इसके लक्षण औऱ क्या हैं इसके बचने के उपाय।
स्वाइन फ्लू के लक्षण -नाक से पानी आना,बार-बार छींक आना,नाक का बंद रहना,कफ,गले में खराश,बुखार,सिर दर्द शरीर दर्द।

स्वाइन फ्लू के उपाय- प्रभावित व्यक्ति को अपना मुंह बंद रखना चाहिए। कोशिश करें कि अपने नाक को ढंक कर रखना चाहिए ताकि प्रदूषित हवा सांस के द्वारा अंदर ना जा पाए।
लोगों के संपर्क में आने से बचें ताकि उन पर इसका प्रभाव ना पड़ सके।अपने हाथ को हमेशा साफ सुथरा और धोकर रखें।यदि आपको या आपके परिजनों में इसके कोई भी लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here