सीएम कमलनाथ ने कहा – हम मध्यप्रदेश में वह वातावरण पैदा करना चाहते हैं जिससे प्रदेश में निवेश का विश्वास बढ़े

0
129

इंदौर। मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि मध्यप्रदेश सरकार निवेशकों के लिए अच्छा माहौल देने की कोशिश कर रही हैं। यहां मैग्निफिसेंट मध्यप्रदेश के आयोजन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कमलनाथ ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य में आईटी सेक्टर में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। सरकार इसके लिए बेहतर माहौल देगी। सीएम कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश की एक नई पहचान बने हमारा यह प्रयास है। मैग्निफिसेंट मध्यप्रदेश में आये सभी अतिथियों ने प्रदेश में निवेश करने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि हम मध्यप्रदेश में वह वातावरण पैदा करना चाहते हैं जिससे प्रदेश में निवेश का विश्वास बढ़े। हमने दिखावा नही किया, इससे पहले भी इन्वेस्टर मीट हुई है लेकिन अब परिणाम आपके सामने है। सीएम ने कहा कि हमने प्रदेश में निवेश का वातावरण बनाय है। उन्होंने इस मौके पर विभिन्न उद्योगपतियों द्वारा किए जाने वाले निवेश की जानकारी भी दी। कमलनाथ ने कहा कि हमने इकोनामिक एक्टिविटी बढ़ाने का राज्य में प्रयास किया है। हमें निवेशकों पर भरोसा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के आईटी इंजीनियर अब प्रदेश में वापस आ रहे हैं। निवेश से युवाओं को राज्य में ही रोजगार मिलेगा।