कोरबा। सीएम की घंटाघर ओपन थियेटर मैदान में आयोजित आमसभा के लिए डोम बनकर तैयार हो गया है। यहां 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। जिले को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात मिलेगी। शुक्रवार को कलेक्टर किरण कौशल ने सभास्थल का जायजा लिया। इस दौरान व्यवस्था को जाना और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 अक्टूबर को कोरबा प्रवास पर आ रहे हैं। वे रेलवे स्टेशन पर लाइफ लाइन एक्सप्रेस के माध्यम से होने वाले स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद घंटाघर ओपन थियेटर मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। दो दिन से प्रशासनिक अमला दिनभर तैयारी में जुटा रहा। मैदान में डोम तैयार कर लिया गया है। साथ ही मैदान का समतलीकरण कराया गया। मुख्यमंत्री विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसकी सूची भी विभाग ने बना ली है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव, स्कूल शिक्षा मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद ज्योत्सना महंत, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम कंवर समेत जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। तैयारी को लेकर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर डटे रहे। कलेक्टर किरण कौशल ने शुक्रवार को सभास्थल पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने बताया कि लाइफ लाइन एक्सप्रेस में मरीजों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा। जिसका शुभारंभ शनिवार को मुख्यमंत्री करेंगे। इसका लाभ 10 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा। मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव के समय अप्रैल में शहर आए थे। इसके 5 महीने बाद अब दूसरा प्रवास है और अब निकाय चुनाव सामने हैं। ऐसे में महापौर के टिकट के दावेदारों की सक्रियता भी रहेगी। सभा को सफल बनाने प्रशासनिक तैयारी पहले से ही चल रही हैं। दूसरी ओर कांग्रेस ने भी सीएम के आगमन को देखते हुए टीपी नगर कार्यालय में जिला कांग्रेस शहर व ग्रामीण की बैठक हुई। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रवास के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, गांधी विचार पद यात्रा के प्रभारी सुभाष धुप्पड़ मौजूद रहे। शहर व ग्रामीण के जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस, सभी मोर्चा संगठनों एवं समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।