जन चौपाल और भेंट-मुलाकात आयोजन में अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे हजारों लोग

0
44

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में आज जन चौपाल और भेंट-मुलाकात का आयोजन किया गया हैै प्रदेशभर से हजारों की संख्या में लोग सुबह 11 बजे से अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे हुए हैं। भूपेश बघेल एक-एककर लोगों की जनसमस्याओं, सुझावों, जनहितकारी योजनाओं के फीड बैक से अवगत हो रहे हैं। इस दौरान व्यक्तियों तथा संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भेंट-मुलाकात होगी । बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता बिन्देश्वरी देवी का देहांत होने की वजह से दो सप्ताह तक जन चैपाल का कार्यक्रम रद्द कर दिए गए थे, अब आज से फिर जन चौपाल का आयोजन किया गया है।