प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर विरोध-प्रदर्शन करने का फैसला लिया

0
42

नई दिल्ली । आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से सभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, महासचिव, सचिव और विभागों के अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस धरना-प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश को सोनभद्र जिले के घोड़ावल क्षेत्र में गांव के मुखिया और उनके समर्थकों ने बीते 17 जुलाई को जमीन के विवाद को लेकर दस लोगों को मौत के घाट उतारने के साथ 28 लोगों को गंभीर रुप से घायल कर दिया था। घटना के पीड़ितों से मुलाकात के लिए सोनभद्र जाते समय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को मिर्जापुर में रोक लिया गया। इस पर प्रियंका गांधी सड़क पर ही बैठ गईं, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर विरोध-प्रदर्शन करने का फैसला लिया है, जिसको लेकर कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने पत्र जारी किया है।