प्रतिभाशाली कलाकारों के एक साथ आना मुझे आकर्षित किया

80
843

सोनी सब के ‘बैंड बाजा बंद दरवाजा’ के राजेंद्र सेठी उर्फ चंदन खुराना का कहना है कि इस शो की मूल कहानी, शादी के बारे में बात करती है, वह भूत परेशानी खड़ी करता है क्योंकि वह नहीं चाहता कि शादी हो। वह ऐसा क्यों चाहता है कि यह बात दर्शकों को शो को देखने के बाद ही पता चलेगी। चंदन खुराना बहुत ही खुशमिजाज इंसान है, लेकिन उसके जीवन का एक दुखद पहलू है, उसकी सास उसे पसंद नहीं करती, जबकि शादी को इतने साल बीत चुके हैं। वह मन से उसे पसंद करती है या नहीं ये तो पता नहीं लेकिन बाहर से तो ऐसा ही नजर आता है कि वह उससे नफरत करती है और उसकी बुराई करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती है। वह इस बात को पचा नहीं पा रही कि कोई बैंडवाला उसका जमाई हो सकता है। खुराना का कहना है कि मैं 12 सालों से टेलीविजन से दूर था। लेकिन यह शो काफी अलग है, इसलिये मैं इस शो को कर रहा हूं। इतने प्रतिभाशाली कलाकारों को एक साथ लाने की बात ने मुझे इस शो की तरफ सबसे ज्याादा आकर्षित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here