शार्दुल और पंत ने भारत ए को जीत दिलाई

0
84

तिरुवनंतपुरम। शार्दुल ठाकुर की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद ऋषभ पंत के नाबाद अर्धशतक की बदौलत भारत ए ने चौथे अनौपचारिक एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड लायंस को छह विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड लायंस के 222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए ने पंत की 76 गेंद में तीन छक्कों और छह चौकों से नाबाद 73 रन की पारी और दीपक हुड्डा (47 गेंद में 47 रन) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 120 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 46.3 ओवर में चार विकेट पर 222 रन बनाकर जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 42 जबकि रिकी भुई ने 35 रन का योगदान दिया। इससे पहले इंग्लैंड लायंस की टीम शार्दुल (49 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 221 रन ही बना सकी। शार्दुल की अगुआई में भारत के तेज गेंदबाजों ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाई। इंग्लैंड की टीम ने 55 रन तक ही चार विकेट गंवा दिए थे। कप्तान सैम बिलिंग्स (24) और ओलिवर पोप (65) ने पांचवें विकेट के लिए 58 रन जोड़कर पारी को संवारने की कोशिश की लेकिन चाहर ने बिलिंग्स को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ दिया। पोप ने इसके बाद स्टीवन मुलानी (नाबाद 58) के साथ छठे विकेट के लिए 63 रन जोड़कर इंग्लैंड लायंस को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here