छात्र-छात्राओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर से शराब दुकान हटाने की मांग की

0
168

रायपुर। शराब दुकान के चलते एक बार फिर राजधानी के छात्र-छात्राओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के विरोध में काठाडीह स्थित शराब दुकान बंद कराने के लिए स्कूली बच्चे और महिलाएं आज कलेक्ट्रेड ऑफिस पहुंची हैं, जहां पर छात्र-छात्राओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर से शराब दुकान हटाने की मांग की है। जिस रास्तें में शारब दुकान खुली है उसी रास्ते से गुजरकर छात्रों को स्कूल जाना पड़ता है. जिससे बच्चों को यहां से गुजरने पर छींटाकशी के साथ भय का माहौल बना रहता है। उक्त शराब दुकान को कुछ ही दिन पहले सन्तोषी नगर से काठाडीह में शिफ्ट किया गया है. जो की पूरी तरह से गलत है. यहां का जो आम रास्ता है वो शराब दुकान के सामने से ही है, जिससे छात्र-छात्राओं के साथ महिलाओं को दैनिक उपयोग की चीजें लेने के लिए इसी रास्ते से जाना पड़ता हैं, इसके विरोध में कलेक्टर ऑफिस में महिलाएं और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में पहुंचे हैं। इस मामले पर छात्रों का कहना है कि शराब दुकान काठाडीह रोड पर है, हमारा रास्ते से स्कूल आना जाना होता है तो वहां पर शराबी नशे की हालत में गाली गलौज करते दिखते हैं, छेड़खानी भी कई बार हो चुकी है, जब तक शराब दुकान बंद नहीं होगा तब हम स्कूल नहीं जाएंगे. पूरे रोड पर भीड़ रहती है आने-जाने में भी काफी दिक्कत होती है। वहीं महिलाओं ने कहा कि उस रोड पर हमारा आना-जाना लगा रहता है. किसी काम के लिए जाना है तो उसी रोड से गुजरना पड़ता है। हमेशा वहां पर शराब पीकर गाली गलौज होता रहता है, अभी चार दिन ही हुए हैं वहा पर शराब दुकान खुले हुए. जिला प्रशासन से गुजारिश है कि इस शराब भट्टी को उस जगह से हटाया जाए. अगर किसी दिन बड़ी अनहोनी हुई तो जिम्मेदार कौन होगा।