नरसिंहपुर। 5 साल की बच्ची को सोते समय अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने विशेष शस्त्र बल 6वीं बटालियन में कुक के पद पर पदस्थ मंडला जिले के भौंदा गांव निवासी संतोष सिंह मरकाम को गिरफ्तार किया है।
उसने पुलिस को बताया है कि 24 जून की रात उसने जिला जेल के सामने स्थित मैदान में परिजन के साथ सो रही बालिका को अगवा कर अंडरब्रिज के पास लगे एक पेड़ के नीचे ले जाकर दुष्कर्म किया और जब बालिका रोने-चिल्लाने लगी तो वह उसे छोड़कर भाग गया। पुलिस ने घटना के दौरान आरोपित द्वारा पहने गए कपड़े, जूते, गमछे को भी जब्त किया है। आरोपित संतोष के खिलाफ स्टेशन गंज पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। गुरुवार को कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरूकरण सिंह, एएसपी राजेश तिवारी ने बताया कि शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो जिला जेल के पास एक व्यक्ति बालिका को ले जाते दिखाई दिया। घटना के पूर्व भी उसी क्षेत्र में आने-जाने के फुटेज मिले, जो आरोपित की तलाश में लगी 10 टीमों से आसपास के लोगों को दिखाकर पतासाजी शुरू की। इसी दौरान एएसपी राजेश तिवारी ने जब अपने वाहन के ड्राइवर राजकुमार राजपूत व गनमैन विक्रम जाट को फोटो दिखाई तो उन्होंने बताया कि फोटो में दिखने वाला व्यक्ति बटालियन का कुक संतोष सिंह मरकाम है। एएसपी ने यह जानकारी एसपी को दी, इसके बाद राजकुमार और विक्रम के जरिए संतोष को बुलाकर जब पूछताछ की गई तो पहले उसने घटना से अनभिज्ञता जाहिर की और जबलपुर जाने की बात बताई। लेकिन जैसे ही उसे स्वयं की फोटो और वीडियो दिखाया गया तो उसने घटना स्वीकार कर ली। इसके बाद एसडीओपी अर्जुनलाल उइके ने आरोपित को मौके पर ले जाकर उसका गमछा, घटना के समय पहने गए जूते और कपड़े बरामद किए। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश कर 14 दिन की रिमांड पर लिया है। आरोपित नरसिंहपुर में एक साल से पदस्थ है। 25 जून को सुबह रेलवे अंडरब्रिज के पास एक पेड़ के नीचे खून से लथपथ एक बालिका मिली थी, अस्पताल में हुई जांच में उसके साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि हुई। यह भी सामने आया कि जिला जेल के सामने मैदान में 24 जून की रात बालिका अपने परिजन के साथ सोई थी, तब ही वह लापता हो गई। परिजन ने आसपास तलाशी के साथ ही घटना की सूचना स्टेशनगंज थाने में दी, लेकिन पुलिस ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया। इस पर पुलिस अधीक्षक ने प्रधान आरक्षक सुम्मीलाल बरकड़े को निलंबित कर दिया।
आरोपित शराब पीने का आदी है और दो बच्चों का पिता भी है। एसडीओपी नरसिंहपुर अर्जुनलाल उइके ने बताया कि वह 19 वर्ष में विशेष शस्त्र बल छठवीं बटालियन में पदस्थ हुआ था। उसकी 13 साल की नौकरी हो चुकी है।